IPL 2023 Sunrisers Hyderabad Vs Punjab Kings match highlights: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन आईपीएल 16 का 14वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया. होम ग्राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद को पहली जीत मिली. सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी की 74 रन की पारी के बदौलत आठ विकेट से मैच जीत लिया. इसके साथ ही अंक तालिका में भी अपना खाता खोला. पंजाब किंग्स की ये आईपीएल सीजन 16 की पहली हार है. 

IPL 2023 SRH Vs PBKS:  पहली गेंद में मिला विकेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहली ही गेंद में भुवनेश्वर कुमार ने उनका ये फैसला सही साबित कर दिया. भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद में इन फॉर्म बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को LBW कर पवेलियन वापस भेजा. पंजाब किंग्स इस झटके से उबर पाती इससे पहले ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू शॉर्ट को मार्को जैक्सन ने आउट किया. पंजाब किंग्स का स्कोर 10 रन पर दो विकेट हो गया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जीतेश शर्मा मार्को जैक्सन के दूसरे शिकार बने. 22 रन पर पंजाब के तीन विकेट्स गिर गए. 

IPL 2023 SRH Vs PBKS Highlights: सैम करन-शिखर धवन ने संभाली पारी

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन ने कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर पंजाब की पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर 51 रन जोड़े. तीन चौके और एक छक्के  की मदद से सैम करन ने 22 रन बनाए. पंजाब का स्कोर 65 रन था मयंक मार्कंडेय ने सैम करन को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराकर पार्टनरशिप तोड़ दी. इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर सिकंदर रजा, उमरान मलिक का शिकार बने. 69 रन पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. मयंक मार्कंडेय और उमरान मलिक ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. 

IPL 2023 SRH Vs PBKS: शिखर धवन ने खेली कप्तानी पारी   

 15 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर नौ विकेट खोकर 88 रन था. हालांकि, कप्तान शिखर धवन एक छोर संभाले हुए थे. शिखर धवन ने 10वें नंबर के बल्लेबाज मोहित राठी के साथ मिलकर पारी को संभाला. उन्होंने 68 गेंद में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन बनाए. 19वें ओवर की आखिरी गेंद में उन्होंने छक्का मारा, इसके बावजूद वह एक रन से अपने शतक से चूक गए. 10वें विकेट लिए मोहित राठी और शिखर धवन ने 55 रन जोड़े. इसमें मोहित राठी का योगदान केवल एक रन था. 

IPL 2023 SRH Vs PBKS Highlights: खराब रही सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत

20 ओवर में पंजाब किंग्स ने नौ विकेट खोकर 143 रन बनाए. मयंक मार्कंडेय ने चार विकेट लिए. उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार के खाते में दो-दो विकेट आए. 144 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. 27 रन के स्कोर पर हैदराबाद का पहला विकेट गिरा. हैरी ब्रूक 13 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा. 20 गेंदों में 21 रन बनाकर वह राहुल चहर का शिकार बने. 

IPL 2023 SRH Vs PBKS: राहुल त्रिपाठी का तूफानी अर्धशतक

45 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने पंजाब किंग्स को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया.राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली. दूसरे छोर पर कप्तान एडन मार्करम का उन्हें पूरा सहयोग मिला. मार्करम ने 21 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. 17.1 ओवर में राहुल त्रिपाठी ने हरप्रीत बरार की गेंद पर चौका जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन 16 की पहली जीत दिलाई. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सनराइजर्स हैदराबाद ने दो विकेट खोकर 145 रन बनाए. पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो राहुल चहर ने एक विकेट और अर्शदीप सिंह को एक विकेट मिला. इसके अलावा सभी गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे.