IPL 2023 RCB Vs RR 2023 Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 60वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हरा दिया है. राजस्थान रॉयल्स की पूरी पारी 59 रनों पर सिमट गई. ये राजस्थान रॉयल्स का दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले आरसीबी के खिलाफ ही साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स 58 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इस जीत के साथ जहां आरसीबी ने न सिर्फ अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया है. आरसीबी की प्ले ऑफ की उम्मीद बरकरार है.

IPL 2023 RCB Vs RR Match Preview: पावरप्ले में जोड़े 42 रन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी चुनी. कप्तान फैफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावरप्ले में 42 रन जोड़े. हालांकि, विराट कोहली ने  19 गेंदों में 18 रन की धीमी पारी खेली. पहले विकेट के लिए दोनों 50 रन की साझेदारी की. विराट कोहली को के.एम.आसिफ ने यशस्वी जयसवाल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद कप्तान फैफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर पारी को संभाला.          

IPL 2023 RCB Vs RR Match Preview:  कप्तान डुप्लेसिस ने पूरे किए चार हजार आईपीएल रन

फैफ डुप्लेसी ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. 44 गेंदों में 125 की स्ट्राइक रेट से डुप्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 55 रन के स्कोर पर फैफ डुप्लेसिस आउट हो गए. अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े. कप्तान डुप्लेसिस का इस सीजन में सातवां अर्धशतक है. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल करियर के चार हजार रन पूरे किए. दूसरे छोर पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने भी कप्तान का पूरा साथ दिया. दोनों ने मिलकर 69 रन जोड़े. के.एम आसिफ ने डुप्लेसिस को आउट कर साझेदारी को तोड़ा.  

IPL 2023 RCB Vs RR Match Preview:  ताश की पत्तों की तरह ढहा मध्यक्रम

डुप्लेसिस के आउट होने के बाद मध्यक्रम एक बार फिर ताश की पत्तों की तरह ढह गया. महिपाल लोरमोर एक रन, दिनेश कार्तिक शून्य रन बनाकर आउट हुए. दूसरे छोर पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए. आखिरी के ओवर में अनुज रावत ने 11 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाए. 20 ओवर में आरसीबी ने पांच विकेट खोकर 171 रन बनाए. 

IPL 2023 RCB Vs RR Match Preview:  बेहद खराब रही राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत

172 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब हुई. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर शून्य रन बनाकर आउट हो गए. छह रन के स्कोर पर राजस्थान के दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. कप्तान संजू सैमसन  चार रन, जो रूट 10 रन और देवदत्त पडीकल चार रन बनाकर आउट हो गए. 28 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. पावरप्ले में राजस्थान के बल्लेबाज छह विकेट खोकर केवल 31 रन बना सके. मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल के सामने पूरी टीम बेबस नजर आई. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IPL 2023 RCB Vs RR Match Preview:  एक छोर पर डटे रहे शिमरोन हेटमायर

शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंद में 35 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की. हालांकि, दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते जा रहे थे. ध्रुव जुरेल एक रन, रविचंद्रन अश्विन शून्य, एडम जांपा दो रन बनाकर आउट हो गए. आखिर में शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 35 रन की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के आखिरी तीन विकेट 59 रन के स्कोर पर गिरे. वेन पार्नेल ने तीन विकेट, माइकल ब्रेसवेल ने दो, कर्ण शर्मा ने दो और ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट लिया.