IPL 2023 RCB Vs KKR: केकेआर ने दी है आरसीबी को सबसे बड़ी हार की चोट, जानिए दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी
IPL 2023 KKR vs RCB Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का नौवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन कोलकाता के बीच खेला जाएगा. जानिए दोनों टीमों में किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 KKR vs RCB Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 (आईपीएल 16) का नौवां मैच चिर प्रतिद्वंदी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों ही टीम के बीच प्रतिद्वंदिता आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच से शुरू हुई थी. पिछले 15 सीजन से दोनों टीम के मुकाबले का इंतजार दर्शकों को रहता है. जानिए दोनों में किस टीम का पलड़ा है भारी.
IPL 2023 KKR Vs RCB: केकेआर का पलड़ा भारी
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन से लेकर अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कुल 30 बार आमने-सामने आ चुके हैं. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर ने 30 में से 16 मैच जीते. वहीं, बैंगलोर को 14 मैचों में जीत मिली है. आरसीबी के खिलाफ केकेआर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 रन है. वहीं, न्यूनतम स्कोर 84 रन है. केकेआर के खिलाफ आरसीबी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 213 रन है. वहीं, न्यूनतम स्कोर 49 रन है.
IPL 2023 RCB Vs KKR: आईपीएल पहला सीजन, पहला मैच
साल 2008 आईपीएल के पहले सीजन का पहला मैच. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी टीमें आमने-सामने थी. मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम और सौरव गांगुली मैदान पर उतरे. इसके बाद अगले डेढ़ घंटे तक ब्रेंडन मैकुलम ने 73 गेंदों में 158 रन की तूफानी पारी खेली और आरसीबी के सामने 223 रन का पहाड़ जैसा टारगेट रखा. जहीर खान, जैक कालिस, प्रवीण कुमार जैसे गेंदबाज मैकुलम के आगे बेबस दिखे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 RCB Vs KKR: आरसीबी की सबसे बुरी हार
223 रन का पीछा करने मैदान में उतरी आरसीबी के पास राहुल द्रविड़, कैमरन व्हाइट, विराट कोहली, जैक कालिस, मार्क बाउचर जैसे स्टार बल्लेबाज थे. मैकुलम के बाद अपना पहला टी20 मैच खेल रहे अशोक डिंडा और अजीत अगरकर ने आरसीबी की कमर तोड़ दी. अशोक डिंडा ने तीन ओवर में नौ रन देकर दो विकेट चटके. वहीं, अजीत अगरकर ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए. 15.1 ओवर में आरसीबी की टीम 82 रन पर सिमट गई. केवल प्रवीण कुमार दहाई का आंकड़ा छू पाए. केकेआर ने 140 रन से जीत हासिल की.