IPL 2023: न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर माइकल ब्रेसवेल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में इंग्लैंड के चोटिल बल्लेबाज विल जैक्स की जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होंगे. जैक्स को पिछले साल दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी में आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. जैक्स इस महीने की शुरुआत में मीरपुर में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए घायल हो गए थे. शनिवार को आईपीएल के एक बयान के अनुसार, ‘‘आरसीबी ने न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल से करार किया है जो टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स की जगह लेंगे.’’

माइकल ब्रेसवेल ने टीम इंडिया के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल के मुताबिक, ‘‘जैक्स चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनकी जगह शामिल होने वाले ब्रेसवेल ने 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 113 रन बनाए हैं और 21 विकेट झटके हैं. वे आरसीबी से अपने 1 करोड़ रुपये के ‘बेस प्राइस’ में जुड़ेंगे.’’ बताते चलें कि माइकल ब्रेसवेल ने इस साल जनवरी में भारत के दौरे पर आई न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मैच में 78 गेंदों में 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि, वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए थे.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी आरसीबी

ब्रेसवेल को आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था जिनका ‘बेस प्राइस’ 1 करोड़ रुपये था. इससे पहले वे कभी भी आईपीएल में नहीं खेले हैं. आरसीबी, आईपीएल के अगले सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. वहीं ब्रेसवेल को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की वाइट बॉल टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया है ताकि वे आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन के साथ जुड़ सकें. ऑलराउंडर रचिन रविंद्र कीवी टीम में उनकी जगह लेंगे. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि ये ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र दोनों के लिए अपना टैलेंट दिखाने का मौका है.