IPL 2023 RR Vs SRH Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 के आज के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हाई स्कोरिंग मैच में राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद नो बॉल फेंकना महंगा पड़ा. अब्दुल समद ने आखिरी गेंद में छक्का मारकर हार के जबड़े से मैच को खींच लिया. राजस्थान रॉयल्स की ये लगातार तीसरी हार है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस जीत के साथ प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 214 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 217 रन बनाए.

IPL 2023 RR Vs SRH Match Highlights: पावर प्ले में बनाए 61 रन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनका फैसला सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर ने सही साबित किया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए पांच ओवर में 54 रन की साझेदारी की. 18 गेंदों में 35 रन बनाकर यशस्वी जयसवाल मार्को जेनसन को अपना विकेट दे बैठे. पावरप्ले खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट खोकर 61 रन था.   

IPL 2023 RR Vs SRH Match Highlights: विकेट के लिए तरसे हैदराबाद के गेंदबाज 

जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 107 रन था. बटलर ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस सीजन जॉस बटलर का ये पांचवा अर्धशतक है. दूसरे छोर पर कप्तान संजू सैमसन भी आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे थे. सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज विकेट को तरस गए. संजू सैमसन ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर पर जॉस बटलर तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे.

IPL 2023 RR Vs SRH Match Highlights: शतक से चूके जॉस बटलर

बटलर अपने शतक से केवल पांच कदम दूर थे तभी 95 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को एलबीडब्लू आउट किया. अपनी पारी में बटलर ने 10 चौके और चार छक्के जड़े. कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर बटलर ने 138 रन की साझेदारी निभाई. बटलर के आउट होने के बाद संजू सैमसन ने शिमरॉन हैटमायर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 214 रन बनाए.

IPL 2023 RR Vs SRH Match Highlights: हैदराबाद की आक्रमक शुरुआत

215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने काफी आक्रमक शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज अनमोल प्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. 25 गेंदों में 33 रन बनाकर अनमोल प्रीत सिंह युजवेंद्र चहल को अपना विकेट दे बैठे. पावर प्ले में हैदराबाद ने एक विकेट खोकर 52 रन बनाए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 11.3 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. 

IPL 2023 RR Vs SRH Match Highlights: 32 गेंदों में अभिषेक शर्मा का अर्धशतक

32 गेंदों में अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, अगली ही गेंद में उन्हें अश्विन ने आउट किया. राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा ने 65 रन की साझेदारी की. राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन ने रन गति को बनाए रखा. क्लासेन ने 12 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 रन की पारी खेली. युजवेंद्र चहल ने क्लासेन को आउट किया. राहुल त्रिपाठी अपने अर्धशतक से चूक गए.  29 गेंदों में 47 रन बनाकर वह चहल के दूसरे विकेट बने. 

IPL 2023 RR Vs SRH Match Highlights: ग्लेन फ्लिप्स ने जड़े लगातार तीन छक्के

राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान एडेन मार्क्रम भी सस्ते में आउट हो गए. हैरी ब्रूक की जगह टीम में शामिल हुए ग्लेन फिलिप्स ने टीम को अहम वक्त में मुश्किल से निकाला. उन्होंने 19वें ओवर में कुलदीप यादव की चार गेंदों में लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. ये मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. हालांकि, कुलदीप यादव ने उन्हें शिमरॉन हैटमेयर के हाथों कैच करवाया. 19वां ओवर खत्म होने तक हैदराबाद का स्कोर छह विकेट खोकर 198 रन था.     

   

IPL 2023 RR Vs SRH Match Highlights: आखिरी ओवर का रोमांच

 

सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे. गेंद संदीप शर्मा के हाथ में थी. क्रीज पर मार्को जेनसन और अब्दुल समद थे. पहली गेंद संदीप ने वाइड यॉर्कर डाली. अब्दुल समद ने दो रन लिए. अगली गेंद संदीप शर्मा ने एक बार फिर वाइड यॉर्कर डाली, अब्दुल समद ने छक्का जड़ दिया. तीसरी गेंद संदीप ने यॉर्कर फेंकी और समद ने दो रन लिए. चौथी गेंद संदीप शर्मा ने लो फुल टॉस फेंकी, समद ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन लिया. क्रीज पर मार्को जेनसन थे. 

IPL 2023 RR Vs SRH Match Highlights: हैदराबाद को मिली फ्री हिट की संजीवनी

पांचवीं गेंद फिर संदीप शर्मा  ने यॉर्कर डाली, जेनसन ने मिड विकेट की तरफ खेला और एक रन लिया. आखिरी गेंद में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. अब्दुल समद क्रीज पर खड़े थे. संदीप शर्मा ने यॉर्कर लेंथ गेंद फेंकी, समद ने इसे लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला और कैच आउट हो गए. हालांकि, थर्ड अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया. सनराइजर्स हैदराबाद को एक अतिरिक्त गेंद और एक फ्री हिट की संजीवनी मिल गई थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

संदीप शर्मा ने एक बार फिर यॉर्कर गेंद फेंकी लेकिन, समद क्रीज का इस्तेमाल करके गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का जड़ दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 217 रन बनाए. ये पहला मौका है जब सनराइजर्स हैदराबाद ने 200 से अधिक रन का टारगेट चेज  किया है. इसी के साथ हैदराबाद के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार है.