IPL 2023 RR Vs PBKS: जीत के करीब आकर हारी राजस्थान, हेटमायर की मेहनत पर फिरा पानी, पंजाब ने पांच रन से जीता मैच
IPL 2023 RR Vs PBKS match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हरा दिया है. मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक रहा. आखिर में राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत से केवल पांच कदम दूर ही रुक गई. जानिए मैच का हाल.
IPL 2023 RR Vs PBKS match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आठवां मुकाबला पंजाब किंग्स ने पांच रन से जीत लिया है. 198 रन का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में खोकर 192 रन बना पाई. एक वक्त मुसीबत में फंसी राजस्थान रॉयल्स को शिमरन हेटमायर और इंपैक्ट प्लेयर ध्रुव जूरेल ने आक्रमक बल्लेबाजी की मदद से आखिरी ओवर तक मैच को ले गए.आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 16 रन बनाने थे, लेकिन टीम लक्ष्य से पांच रन दूर रह गई. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने चार विकेट लिए. वहीं, शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी अर्धशतक जड़ा.
IPL 2023 RR Vs PBKS: ओपनिंग करने उतरे अश्विन
198 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम में यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर की जगह रविचंद्रन अश्विन ओपनिंग करने आए. कैच लेने के दौरान जॉस बटलर चोटिल हो गए थे. आठ गेंद में 11 रन बनाकर यशस्वी जयसवाल अर्शदीप सिंह का शिकार बने. वहीं, अर्शदीप सिंह ने रविचंद्रन अश्विन को शून्य में आउट किया. 3.2 ओवर में टीम का स्कोर 26 रन पर दो विकेट हो गया था. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे जॉस बटलर को महज 19 रन पर आउट कर नाथन एलिस ने राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका दिया.
IPL 2023 RR Vs PBKS: संजू सैमसन की आक्रमक पारी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक छोर में मोर्चा संभाले रहा और 25 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए. संजू नाथन एलिस के दूसरे शिकार बने. 100 रन से पहले राजस्थान रॉयल्स के चार विकेट गिर गए. इसके बाद रियान पराग ने 12 गेंदों में 20 रन का आक्रमक पारी खेलकर टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की. नाथन एलिस ने देवदत्त पडिकल और रियान पराग को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को परेशानी में डाल दिया.
IPL 2023 RR Vs PBKS: शिमरेन हेटमायर- ध्रुव जुरेल ने कराई वापसी
नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे शिमरेन हैटमायर ने अपनी आक्रमक तेज गेंदबाजी के बदौलत राजस्थान को मैच में वापसी कराई. सैम करन के 18वें ओवर में हैटमायर ने दो छक्के और एक चौकों की मदद से 19 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया. आखिरी दो ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 34 रन चाहिए थे. अर्शदीप सिंह के 19वें ओवर में दोनों ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए. आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 16 रन चाहिए थे लेकिन, सैम करन ने केवल 10 रन दिए.
IPL 2023 RR Vs PBKS: आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर की तीसरी बॉल में शिमरन हेटमायर रन आउट हो गए और ये मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. हेटमायर ने 15 गेंद में तीन छक्के और एक चौकों की मदद से 18 गेंदों में 36 रन बनाए. दूसरी छोर पर खड़े ध्रुव जुरेल ने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 15 गेंदों में 32 रन बनाए. हेटमायर के आउट होने के बाद जेसन होल्डर केवल एक गेंद पर एक ही रन बना पाए.
IPL 2023 RR Vs PBKS: शिखर धवन-प्रभसिमरन सिंह का तूफानी अर्धशतक
टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि, जल्द ही ये फैसला गलत साबित हुआ. शिखर धवन (34 गेंदों में 86 रन) और प्रभसिमरन सिंह (34 गेंदों में 60 रन) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स ने पहली पारी में 20 ओवर में चार विकेट खोकर 197 रन बनाए. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. इसके अलावा विकेटकीपर जीतेश शर्मा ने 16 गेंदों पर 27 रन की आक्रमक पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से होल्डर ने दो, चहल ने एक और आर अश्विन ने एक विकेट लिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्वाइंट्स टेबल का हाल (IPL 2023 Points Table)
आठवां मैच खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस दो मैच जीतकर चार प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर चार प्वाइंट्स के साथ पंजाब किंग्स हैं. आरसीबी दो प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर, मैच हारने के बावजूद दो प्वाइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स चौथे नंबर पर है. दो प्वाइंट्स के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवें नंबर और चेन्नई सुपरकिंग्स छठे नंबर पर है. कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद को अभी भी खाता खोलने का इंतजार है और ये सातवें, आठवें, नौवें और 10वें नंबर पर हैं.