IPL 2023 Rajasthan Royals Vs Punjab Kings head to head records: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में बुधवार (15 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी. दोनों ही टीम अपने पहले मुकाबले जीतकर दो प्वाइंट्स ले चुकी है. मैच गुवहाटी के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों ही टीम पहले ही सीजन से एक दूसरे के आमने सामने है. दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबलों के गवाह दर्शक बन चुके हैं. 

राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी (RR Vs PBKS Head to Head)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबलों में पलड़ा राजस्थान रॉयल्स का भारी रहा है. दोनों टीमें आज तक 24 मैचों में आमने-सामने आई है. इसमें से 14 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की है. वहीं, 10 मुकाबले पंजाब किंग्स ने जीते हैं. पंजाब और राजस्थान के बीच मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स दो प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, पंजाब किंग्स भी दो अंक के साथ पांचवें नंबर पर है. सभी दस टीम में राजस्थान रॉयल्स की नेट रन रेट (+3.600) सबसे अधिक है.

2019 से बढ़ी प्रतिद्विंदता

 

साल 2019 के बाद दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता काफी ज्यादा बढ़ गई थी. राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक वक्त पंजाब किंग्स के कप्तान रह चुके हैं. साल 2019 में पंजाब ने अश्विन की अगुवाई ने पहली पारी में 184 रन बनाए थे. टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 12वें ओवर तक काफी अच्छी स्थिति में थी. ओपनर जॉस बटलर 69 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे. 13वें ओवर में अश्विन ने बटलर को मांकडिंग आउट किया. ये विकेट राजस्थान रॉयल्स को महंगा पड़ा और टीम 14 रन से मैच हार गई. 

राहुल तेवतिया ने एक ओवर में मारे पांच छक्के

आईपीएल 2020 के नौवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान के सामने 20 ओवर में 223 रन का विशाल लक्ष्य रखा था. एक वक्त जूझ रही राजस्थान टीम ने स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन की तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत मैच के काफी करीब पहुंच गई. रही सही कसर राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉर्टरेल के एक ओवर में पूरी कर दी. कॉर्टरेल के ओवर की पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और छठी गेंद में तेवतिया ने छक्का जड़ दिया. उन्होंने एक ओवर में 30 रन बनाकर मैच राजस्थान रॉयल्स की झोली में पूरी तरह से डाल दिया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स एक बार फिर आमने-सामने थे. पंजाब किंग्स के सामने 186 रन का लक्ष्य था. 19वें ओवर तक टीम ने दो विकेट खोकर 182 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए छह गेंदों में चार रन चाहिए थे. गेंद कार्तिक त्यागी के हाथ में आई. कार्तिक ने आखिरी ओवर में न सिर्फ एक रन दिया बल्कि निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा को भी आउट किया. राजस्थान ने ये मुकाबला दो रन से जीत लिया था.