IPL 2023 Rajasthan Royals Vs Delhi Capitals match highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 के 11वें मुकबाले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया है. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन हार की हैट्रिक लगा दी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की ये तीन मैचों में दूसरी जीत है. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में नंबर वन पर भी आ गई है.

IPL 2023 RR Vs DC: पहले ओवर में पांच चौके

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जल्द ही उनका ये फैसला गलत साबित हुआ. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने पहले ही ओवर में पांच चौके जड़े दिए. दूसरे छोर पर जॉस बटलर ने उनका पूरा साथ दिया. पहले 32 रन दोनों ने केवल चौके से ही बटोरे. पहले विकेट के लिए दोनों ने महज 8.3 ओवर में 98 रन जोड़े. यशस्वी जयसवाल ने 25 गेंद अपना अर्धशतक पूरा किया. 60 रन बानकर यशस्वी मुकेश कुमार का शिकार बने. 

IPL 2023 RR Vs DC: शून्य पर आउट हुए संजू सैमसन

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सैमसन को कुलदीप यादव ने शून्य पर आउट कर लगातार दूसरा झटका दिया. हालांकि, दूसरे छोर पर खड़े जॉस बटलर ने आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखी. तीसरा विकेट रियान पराग का गिरा. इसके बाद हेटमायर और बटलर ने तेजी से 49 रन जोड़े. 79 रन पर जॉस बटलर मुकेश कुमार का दूसरा शिकार बने. हेटमायर ने 21 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 39 रन बनाए. 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चार विकेट खोकर 199 रन बनाए. 

IPL 2023 RR Vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की बेहद खराब शुरुआत

200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की एक बार फिर बेहद खराब शुरुआत हुई. 0 रन पर उसके दो विकेट गिर गए. ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे को वापस पवेलियन भेज दिया. दूसरे छोर पर कप्तान डेविड वॉर्नर ने संघर्ष जारी रखा. वॉर्नर ने 55 गेंदों में 65 रन बनाए और आईपीएल में अपने छह हजार रन भी पूरे किए. हालांकि, दिल्ली के तीन विकेट 36 रन पर गिर गए. इसके बाद वॉर्नर ने ललित यादव (38 रन) के साथ मिलकर दिल्ली को मैच में वापस लाने की कोशिश की. दोनों के बीच 64 रन की साझेदारी हुई.

IPL 2023 RR Vs DC: ताश के पत्तों की तरह ढही दिल्ली कैपिटल्स 

 

100 रन के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने  ललित यादव को आउट कर साझेदारी तोड़ दी. इसके बाद 111 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल युजवेंद्र चहल का शिकार बने. दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी इसके बाद ताश के पत्तों की तरह ढह गई. 118 रन के स्कोर पर रोमेन पॉवेल, 138 रन के स्कोर पर अभिषेक पोरेल आउट हो गए. 139 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर भी पवेलियन लौट गए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्कोर में एक रन जुड़ा था और एनरिच नॉर्जे पवेलियन को चले गए. 20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स नौ विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी. बोल्ट और चहल ने तीन-तीन विकेट लिए.