IPL 2023 Rajasthan Royals Vs Chennai Super Kings match highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन रन से हरा दिया है. मैच का नतीजा आखिरी ओवर की आखिरी बॉल में निकला. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे.  अपने 200वें आईपीएल मैच में कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. धोनी आखिरी बॉल पर छक्का नहीं जड़ सके. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए थे. 

IPL 2023 RR Vs CSK: राजस्थान रॉयल्स की खराब शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतकर अपने 200वें आईपीएल मैच की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दूसरे ओवर की चौथे गेंद में तुषार देशपांडे ने फॉर्म में चल रहे यशस्वी जयसवाल को शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया. ओपनर जॉस बटलर ने देवदत्त पडीकल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े. पडिकल को रविंद्र जडेजा ने आउट किया. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए. रविंद्र जडेजा ने पहली ही गेंद में संजू सैमसन को बोल्ड किया.

IPL 2023 RR Vs CSK: आर.अश्विन और बटलर ने संभाली पारी

कप्तान संजू सैमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने वाली आर. आश्विन ने जॉस बटलर के साथ पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर स्कोर को 135 रन तक पहुंचाया. अश्विन को अकाश सिंह ने आउट कर साझेदारी को  तोड़ा. जॉस बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. बटलर को मोइन अली ने क्लीन बोल्ड किया. आखिरी ओवर में हेटमायर ने 18 गेंदों में 30 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने  दो चौकों और दो छक्के लगाए. 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए.  

IPL 2023 RR Vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की खराब शुरुआत

176 रन के टारगेट को चेज करने के लिए उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 10 रन पर इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को संदीप शर्मा ने आउट किया. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखते हुए 19 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए. डेवोन कोनवॉय के साथ मिलकर उन्होंने 68 रन की साझेदारी की. 78 रन के स्कोर पर अश्विन ने रहाणे को पवेलियन भेजा. आर.अश्विन ने शिवम दुबे को आउट कर सीएसके को 92 रन पर तीसरा झटका दिया.

IPL 2023 RR Vs CSK: चहल और अश्विन ने रन गति पर लगाया ब्रेक

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर्स ने सीएसके की रन गति में लगाम लगाई. एडम जांपा ने मोइन अली को आउट कर चौथा झटका दिया. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे अंबाती रायडू को एक रन पर युजवेंद्र चहल ने हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद चहल ने अर्धशतक जड़ चुके डेवोन कॉन्वे को 50 रन पर आउट किया. चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 113 रन पर छह विकेट हो गया. जीत के लिए आखिरी पांच ओवर में 63 रन की जरूरत थी. क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा थे. दोनों ने पारी को संभाला.

IPL 2023 RR Vs CSK: दो ओवर में चाहिए थे  40 रन

चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 40 रन चाहिए थे. गेंद जेसन होल्डर के हाथ में थी. 19वें ओवर की तीसरी गेंद में रविंद्र जडेजा ने लॉन्ग ऑन की तरफ चौका जड़कर सीएसके को मैच में वापसी कराई. होल्डर ने अगली गेंद वाइड फेंकी. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने होल्डर की चौथी गेंद में फाइन लाइन की दिशा पर छक्का जड़कर फैंस की उम्मीदें एक बार फिर जगा दी. 19वें ओवर की आखिरी गेंद में एक और छक्का जड़कर मैच सीएसके की मुट्ठी में ला दिया. आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे.    

IPL 2023 RR Vs CSK: आखिर ओवर का रोमांच

सीएसके को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी. क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और गेंद संदीप शर्मा के हाथों में थी. हाई वोल्टेज मैच का प्रेशर संदीप पर साफ नजर आ रहा था. आखिरी ओवर की पहली दो गेंद वाइड फेंकी. सीएसके को जीत के लिए छह गेंदों में 19 रन चाहिए थे. संदीप ने वापसी करी और पहली वैध गेंद में कोई रन नहीं दिया. ओवर की दूसरी गेंद में संदीप सिंह ने धोनी के पैड्स पर फुलटॉस बॉल डाली. धोनी ने छक्का जड़ दिया. सीएसके को जीत के लिए चार गेंदों में 13 रन चाहिए. 

IPL 2023 RR Vs CSK: एक गेंद, पांच रन

संदीप शर्मा ने ओवर की तीसरी गेंद एक बार फिर लो फुल टॉस बॉल फेंकी. धोनी ने कोई गलती नहीं की और मिड विकेट की तरफ छक्का जड़ दिया. तीन गेंदों में सात रन चाहिए थे. दो छक्के खाने के बाद चौथे गेंद में संदीप ने वापसी की और धोनी ने केवल एक रन लिया. क्रीज पर रविंद्र जडेजा थे. चौथी गेंद में संदीप शर्मा ने यॉर्कर लेंथ डिलवरी फेंकी. जडेजा ने कवर्स की तरफ खेला और केवल एक रन लिया. आखिरी गेंद में सीएसके को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. क्रीज पर धोनी थे और हर कोई छक्के की उम्मीद कर रहा था.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

संदीप शर्मा ने एक बार फिर ऑफ साइड के बाहर यॉर्कर लेंथ गेंद डाली. धोनी इसे ठीक से पढ़ नहीं सके. उन्होंने डीप मिड विकेट की तरफ खेला और आखिरी गेंद में केवल एक रन आए. राजस्थान रॉयल्स ने तीन रन से मैच जीत लिया.