IPL 2023 RR vs CSK: राजस्थान ने रोका चेन्नई का विजय रथ, 32 रनों से जीता मुकाबला, जयसवाल की यशस्वी पारी
IPL 2023 CSK Vs RR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 32 रनों से हरा दिया है. जानिए मैच की हाइलाइट्स और टॉप मूमेंट्स.
IPL 2023 RR Vs CSK Match Highlights: आईपीएल 16 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया है. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 32 रनों से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के तूफानी अर्धशतक और ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडीकल की आक्रमक पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 202 रन का स्कोर बनाया. जवाब में सीएसके 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी.
IPL 2023 RR Vs CSK: सलामी बल्लेबाजी की तेज शुरुआत
टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर ने इस फैसले को सही साबित कर दिया. दोनों ने मिलकर पांच ओवर में ही 50 रन जोड़ दिए. यशस्वी जयसवाल एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. दूसरे छोर पर जॉस बटलर आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम का स्कोर आठ ओवर में 86 रन था तभी रविंद्र जडेजा ने जॉस बटलर को 27 रन पर आउट किया.
IPL 2023 CSK Vs RR: जयसवाल का तूफानी अर्धशतक
बटलर के आउट होने के बाद यशस्वी जयसवाल ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई. उन्हें दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सैमसन का साथ मिला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े. टीम का स्कोर 13.1 ओवर में 125 रन था तभी संजू सैमसन को तुषार देशपांडे ने आउट किया. संजू सैमसन ने 17 गेंदों में 17 रन बनाए. सैमसन के आउट होने के बाद 13वें ओवर की आखिरी गेंद में तुषार देशपांडे ने यशस्वी जयसवाल को आउट कर राजस्थान को लगातार दूसरा झटका दिया. यशस्वी जयसवाल ने 43 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली.
IPL 2023 CSK vs RR: ध्रुव जुरेल और पडीकल की आक्रमक पारी
यशस्वी जयसवाल के आउट होने के बाद शेमरन हेटमायर भी आठ रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाला. दूसरे छोर पर देवदत्त पडीकल ने उनका साथ दिया. जुरेल और पडीकल ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. जुरेल ने 15 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन की आक्रमक पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 194 रन था तभी ध्रुव जुरेल आउट हो गए. आखिरी ओवर में 20 रन आए और राजस्थान रॉयल्स ने पांच विकेट खोकर 202 रन बनाए.
IPL 2023 CSK vs RR: धीमी रही सीएसके की शुरुआत
203 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद धीमी रही. पावरप्ले के छह ओवरों में टीम केवल 42 रन ही बना सकी. 42 रन पर सीएसके का पहला विकेट गिरा. डेवन कोनवे 16 गेंदों में आठ रन बनाकर एडम जांपा का शिकार बने. दूसरे छोर पर खड़े ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभालने और रन गति को रफ्तार देने की कोशिश की. हालांकि, दूसरे छोर पर उन्हें साथ नहीं मिला. 29 गेंद में 47 रन बनाकर गायकवाड़ एडम जांपा का दूसरे शिकार बने.
IPL 2023 CSK Vs RR: फ्लॉप रहे अजिंक्य रहाणे
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे इन फॉर्म बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस मैच में फ्लॉप रहे. रहाणे 13 गेंद में 15 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन के पहले विकेट बने. इंपैक्ट प्लेयर अंबती रायडू को शून्य पर आउट कर अश्विन ने चेन्नई को मुश्किल में डाल दिया. जांपा और अश्विन ने मिलकर न सिर्फ विकेट लिए बल्कि रन गति पर लगाम लगा दिया. शिवम दुबे ने मोइन अली के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर 51 रन की पार्टनरशिप की. 12 गेंदों में 23 रन बनाकर मोइन जांपा का शिकार बने.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 CSK vs RR: शिवम दुबे का अर्धशतक
शिवम दुबे एक छोर पर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे. 29 गेंद में शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़कर टीम को गेम में वापस लाने की कोशिश की. शिवम दुबे ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 45 रन की साझेदारी की. 33 गेंदों में 52 रन बनाकर शिवम दुबे आउट हो गए. 20 ओवर में सीएसके की टीम छह विकेट खोकर केवल 170 रन ही बना सकी. सीएसके ने ये मुकाबला 32 रनों से जीत लिया.