IPL 2023 PBKS VS DC Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्ले ऑफ का आखिरी दरवाजा भी बंद हो चुका है. वहीं, पंजाब किंग्स की उम्मीदें कायम है. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह के पहले शतक के बदौलत सात विकेट खोकर 167 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट खोकर केवल 136 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है.  

IPL 2023 PBKS Vs DC Match Highlights: बेहद खराब रही पंजाब की शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ओवर में ही ईशांत शर्मा ने कप्तान शिखर धवन को पवेलियन वापस लौटाया. 10 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा. अगले ही ओवर में लियाम लिविंगस्टोन चार रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद अक्षर पटेल ने जितेश शर्मा को आउट कर पंजाब को तीसरा झटका दिया. पावरप्ले खत्म होने तक पंजाब का स्कोर तीन विकेट खोकर 46 रन था. एक छोर पर विकेट गिर रहे थे. वहीं, प्रभसिमरन सिंह आक्रमक बल्लेबाजी से रन गति को बनाए रखे थे. 

IPL 2023 PBKS Vs DC Match Highlights: प्रभसिमरन सिंह को मिला जीवनदान 

तीन विकेट खोने के बाद प्रभसिमरन और सैम करन ने संभलकर बल्लेबाजी की. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 54 गेंद में 72 रन जोड़े. प्रभसिमरन सिंह ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया.  प्रभसिमरन सिंह भाग्यशाली भी रहे. 15वें ओवर में 68 रन के स्कोर पर उन्हें जीवनदान मिला. प्रवीण दुबे की गेंद पर लांग ऑन बाउंड्री पर राइली रूसो ने उनका कैच टपकाया. हालांकि, इसी ओवर में सैम करन को आउट कर प्रवीण दुबे ने इस साझेदारी को तोड़ा.प्रभसिमरन ने 18वें ओवर में खलील अहमद को लगातार दो चौके जड़कर 61 गेंदों में अपना पहला शतक जड़ा. इसके बाद वह मुकेश कुमार ने उन्हें आउट किया. 20 ओवर में पंजाब किंग्स ने सात विकेट खोकर 167 रन बनाए.

IPL 2023 PBKS Vs DC: सलामी बल्लेबाजों ने दी तेज शुरुआत

168 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद अच्छी रही. पावरप्ले के छह ओवर में सलामी बल्लेबाज कप्तान डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने 64 रन जोड़े. 69 रन के स्कोर पर फिल सॉल्ट को हरप्रीत बराड़ ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद महज तीन रन पर मिचेल मार्श राहुल चहर को अपना विकेट दे बैठे.  नौवें ओवर में राइली रूसो को आउट कर हरप्रीत बराड़ ने तीसरा झटका दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद में कप्तान डेविड वॉर्नर को आउट कर हरप्रीत बराड़ ने पंजाब की कमर तोड़ दी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IPL 2023 PBKS Vs DC Match Highlights: 19 रन में गिरे छह विकेट

खलील अहमद की जगह उतरे इंपैक्ट खिलाड़ी मनीष पांडे खाता भी नहीं खोल सके और बरार का चौथा शिकार बने । राहुल चाहर ने मिशेल अक्षर पटेल को पवेलियन भेजा. 88 रन पर दिल्ली के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. 19 रन के अंदर अपने छह विकेट गवां दिए थे. इस कारण रन गति भी धीमे हो गई थी. अमन हाकिम खान और प्रवीण दुबे ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. दोनों को नाथन एलिस ने आउट किया. दिल्ली 20 ओवर में महज आठ विकेट खोकर 136 रन बना सकी.