IPL 2023 PBKS Vs DC Match: पंजाब के लिए आज करो या मरो मुकाबला, दिल्ली के लिए आखिरी उम्मीद
IPL 2023 PBKS VS DC: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल सीजन 16 का आज दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. पंजाब के लिए जहां ये मैच करो या मरो है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये आखिरी उम्मीद है. जानिए किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 PBKS Vs DC Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 में आज दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स प्ले ऑफ से लगभग बाहर हो गई है. वहीं, पंजाब किंग्स की अंक तालिका में हालत खस्ता है. प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने के लिए उसे अपने हर एक मैच जीतने होंगे. साथ ही टीम को अपना नेट रन रेट भी सुधारना होगा. पंजाब का अगला मुकाबला भी दिल्ली कैपिटल्स के ही खिलाफ है. ऐस में इस मैच को जीतकर पंजाब मनोवैज्ञानिक बढ़त भी लेना चाहेगी.
IPL 2023 PBKS Vs DC: पंजाब किंग्स में निरंतरता की कमी
पंजाब किंग्स ने इस सीजन की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की थी. इसके बाद टीम अपनी लय खो बैठी है. 11 मुकाबलों में पंजाब किंग्स को केवल पांच मुकाबले में जीत मिली है. वहीं, छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम की परफॉर्मेंस में निरंतरता की लगातार कमी रही है. बीच के मुकाबलों में यही कमी टीम के लिए भारी पड़ गई. पिछले तीन मुकाबलों में से पंजाब को लगातार दो मुकाबलों में हार मिली है. टीम यदि आज का मैच जीतती है तो वह नंबर पांच पर पहुंच जाएगी.
IPL 2023 PBKS Vs DC Match Preview: अच्छी फॉर्म में चल रहे शिखर धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. धवन ने आठ पारियों में 399 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 143.62 रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी शिखर धवन ने अर्धशतक जमाया था. वहीं, मध्यक्रम में लियाम लिविंग्स्टोन, सिकंदर रजा, भानुका राजापक्षे जैसे बल्लेबाज हैं जो अहम मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी कर चुके हैं. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, शाहरुख खान आखिरी ओवरों में आक्रमक पारी खेलकर मैच का रुख मोड़ सकते हैं. गेंदबाजी की कमान संभाल रहे अर्शदीप सिंह ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं.
IPL 2023 PBKs Vs DC : दिल्ली कैपिटल्स के लिए आखिरी मौका
दिल्ली कैपिटल्स को 11 मुकाबलों में से केवल चार मैचों में जीत मिली है. सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आठ अंकों के साथ अंक तालिका में टीम आखिरी पायदान पर है. दिल्ली कैपिटल्स को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अपने हर एक मुकाबले जीतने होंगे. साथ ही उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. दिल्ली कैपिटल्स यदि पंजाब किंग्स को बड़े अंतर से हराती है तो वह छठे नंबर पर पहुंच सकती है. वहीं, आज यदि टीम हारती है तो उसकी प्ले ऑफ में पहुंचने की आकिरी उम्मीद भी खत्म हो जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 PBKS Vs DC: दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों ही टीमों को 15-15 मैचों में जीत मिली है. हालांकि, साल 2020 से दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले छह मुकाबलों में पांच मैचों में जीत मिली है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए न सिर्फ आज का मैच जीतना जरूरी है बल्कि वह चाहेगी कि गुजरात, चेन्नई और मुंबई ज्यादा से ज्यादा मैच जीते और कोई भी टीम 12 से 13 प्वाइंट्स से ज्यादा न हासिल करें.