IPL 2023 Points Table: अंक तालिका में टॉप पर RR, CSK को भी फायदा, जानिए किसके पास ऑरेंज कैप-पर्पल कैप
IPL 2023 Points table standings: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 में 12 मैच के नतीजे आ गए हैं. जानिए 12 मैच के बाद अंक तालिका में किस पायदान पर हैं कौन सी टीम. किसके पास है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप.
IPL 2023 MI VS CSK Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में शनिवार के दिन दो मैच हुए. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से बुरी तरह हरा दिया. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सात विकेट से एक तरफा जीत मिली. तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है. वहीं, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का अंक तालिका में खाता खोलने का इंतजार और बढ़ गया है.
IPL 2023 Points Table Standings: अंक तालिका में टॉप चार टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स छह अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. राजस्थान रॉयल्स को तीन मैचों में दो जीत और एक हार मिली है. टीम का नेट रन रेट +2.067 है. दूसरे नंबर पर चार अंक के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे नंबर पर हैं. लखनऊ का नेट रन रेट +1.358 है. तीसरे नंबर पर चार अंक पर पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस है.हालांकि, गुजरात ने केवल दो मैच खेले हैं और दोनो जीते हैं. चार अंक के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स चौथे नंबर पर है. सीएसके को तीन मैचों में दो जीत, एक हार मिली है.
IPL 2023 Points Table Standings: पंजाब किंग्स मजबूत, सनराइजर्स हैदराबाद की हालत पतली
पंजाब किंग्स चार अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर हैं. पंजाब ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में उन्हें जीत मिली है. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो अंक के साथ छठे और सातवें नंबर पर है. दोनों को दो मैच में एक जीत और एक हार मिली है. कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली 82 रन की हार के कारण आरसीबी का नेट रन रेट -1.256 हैं. मुंबई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का खाता नहीं खुला है. तीनों टीमें क्रमशः आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर हैं.
IPL 2023 Orange Cap and Purple Cap: ऋतुराज गायकवाड़ के पास ऑरेंज कैप
दिल्ली ने जहां हार की हैट्रिक लगाई है. मुंबई इंडियन्स को दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट -2.867 है, जो सबसे खराब है. ऑरेंज कैप की बात करें तो तीन मैच में 189 रन के साथ सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ के पास ऑरेंज कैप है. दूसरे नंबर पर तीन मैच में 158 रन के साथ डेविड वॉर्नर हैं. पर्पल कैप की बात करें तो आठ विकेट के साथ युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है.