IPL 2023 Points Table, Standings, Orange Cap, Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग के 14 मैच खत्म हो गई है. 14वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट्स से हराकर अपनी पहली जीत का स्वाद चखा. इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने अंक तालिका में भी अपना खाता खोल दिया है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स चार अंकों के साथ पहले नंबर पर है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने मैच में नाबाद 99 रन की पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. 

IPL 2023 Points Table: केकेआर को हुआ जबरदस्त फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर की टीम राजस्थान रॉयल्स ने कुल तीन मैच खेले हैं. इसमें दो में जीत और एक में हार मिली है. टीम का नेट रन रेट     +2.067 है. गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराने का कोलकाता नाइट राइडर्स को जबरदस्त फायदा मिला है. केकेआर चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. केकेआर का नेट रन रेट +1.375 है. लखनऊ सुपर जायंट्स भी चार अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन मैचों में दो जीत और एक हार मिली है. लखनऊ का नेट रन रेट +1.358  है.

IPL 2023 Points Table: पंजाब किंग्स को नुकसान

केकेआर से मिली हार के बाद चार अंकों के साथ गुजरात टाइटंस चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. हालांकि, टीम को नेट रन रेट में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. सीएसके को तीन मैच में दो जीत और एक हार मिली है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद पंजाब किंग्स को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है. चार अंक के साथ पंजाब किंग्स छठे नंबर पर फिसल गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो अंक के साथ सातवें नंबर पर है. 

IPL 2023 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई छलांग

पंजाब किंग्स को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने दो पायदान की छलांग लगाई है. अब वह दो अंकों के साथ आठवें नंबर पर है. हालांकि, उसका नेट रन रेट अभी भी -1.502  है. मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी खाता खुलने का इंतजार है. दोनों ही टीमें क्रमशः नौवें और 10वें नंबर पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए उसका नेट रन रेट भी आगे चलकर सिर दर्द बन सकता है. दिल्ली का नेट रन रेट -2.092 है. वहीं, मुंबई इंडियन्स का नेट रन रेट -1.394 है. 

IPL 2023 Orange Cap: शिखर धवन के पास ऑरेंज कैप

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने ऋतुराज गायकवाड़ से ऑरेंज कैप छीन ली है. शिखर धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 99 रन की नाबाद पारी खेली. तीन मैचों में शिखर धवन ने 225 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर 189 रन के साथ सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर तीन मैचों में 158 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर 152 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं. 

IPL 2023 Purple Cap: युजवेंद्र चहल पर्पल कैप होल्डर

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल आठ विकेट्स के साथ ऑरेंज कैप होल्डर हैं. वहीं, केकेआर के खिलाफ आईपीएल सीजन 16 की पहली हैट्रिक लेने वाले गुजरात टाइटंस के राशिद खान आठ विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. लखनऊ जायंट्स के मार्क वुड भी आठ विकेट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.