IPL 2023 KKR Vs RCB Points Table: आईपीएल 2023 के नौवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को 81 रन से हरा दिया है. ये आईपीएल 16 के अभी तक हुए मैचों में जीत के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही आईपीएल ने न सिर्फ अंक तालिका में अपना खाता खोला बल्कि अपने नेट रनरेट (+1.872) में भी काफी सुधार किया है. पहली जीत के साथ केकेआर ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई और अब वह तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है. 

IPL 2023 Points table top 5: गुजरात टाइटंस टॉप पर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल में अभी तक खेले गए कुल नौ मैचों के बाद पिछले साल की चैंपियन गुजराज टाइटंस पहले नंबर पर काबिज है. गुजरात टाइटंस ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. टीम के चार प्वाइंट्स हैं और नेट रन रेट +0.700  है. शिखर धवन की टीम पंजाब किंग्स भी दो मैच जीतक चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.  आरसीबी को बुरी तरह से हराने के बाद केकेआर दो प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. एक जीत,एक हार के बाद दो प्वाइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स चौथे नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट  +1.675 है.

IPL 2023 Points table standings: इन टीमों का नहीं खुला खाता

लखनऊ सुपरजायंट्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक जीत और एक हार के बाद दो प्वाइंट्स के साथ क्रमशः पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी पहली जीत का इंतजार है और ये टीमें शून्य अंक के साथ आठवें, नौवें और 10वें नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स से मिली 72 रनों की हार के कारण सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट सबसे खराब यानी -3.600 है.  

IPL 2023 Orange Cap, Purple Cap: जानिए किसके पास ऑरेंज और पर्पल कैप

चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ दो मैचों में 149 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं. दूसरे नंबर पर 126 रन बनाकर लखनऊ सुपरजायंट्स के कायल मेयर्स हैं. तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं. उन्होंने दो मैच में 126 रन बनाए हैं. विराट कोहली दो मैचों में 103 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन दो मैचों में 97 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

गेंदबाजी की बात करें तो दो मैच में आठ विकेट्स चटकाकर लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज मार्क वुड्स के पास पर्पल कैप है. आरसीबी के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद कुल सात विकेट्स के साथ वरुण चक्रवर्ती दूसरे नंबर पर हैं.