IPL 2023: 5 बार की आईपीएल (Indian Premier League) चैंपियन मुंबई इंडियंस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद अब मुंबई इंडियंस का एक और तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन (Jhye Richardson) भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की सर्जरी की वजह से 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन में नजर नहीं आएंगे. इतना ही नहीं, झाई रिचर्डसन 17 मार्च से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 वनडे और 18 टी20 मैच खेल चुके हैं झाई रिचर्डसन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि पिछले हफ्ते हैमस्ट्रिंग की चोट के फिर से उभरने के बाद उनकी सर्जरी हुई थी. रिचर्डसन ने ट्वीट किया, ‘‘ चोटिल होना क्रिकेट का एक बड़ा हिस्सा है, ये एक सच्चाई है, लेकिन निराशाजनक है. मैं हालांकि अब ऐसी स्थिति में हूं, जहां अपनी पसंद की चीजें कर सकता हूं. मैं पहले से भी बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए कड़ी मेहनत करता रहूंगा. एक कदम पीछे, दो कदम आगे, चलिये इसे करते हैं.’’ रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट, 15 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं.

अगले 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे जसप्रीत बुमराह

झाई रिचर्डसन के आईपीएल से बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए बॉलिंग अटैक को बैलेंस करना काफी मुश्किल होगा. जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े बॉलर हैं और उनकी गैर-मौजूदगी में टीम के गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. वे पीट की चोट से जूझ रहे हैं. अभी हाल ही में न्यूजीलैंड में बुमराह की सर्जरी हुई है. ऐसे में वे करीब 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि बुमराह सिर्फ आईपीएल से ही नहीं बल्कि एशिया कप में टीम इंडिया के लिए भी नहीं खेल पाएंगे.