IPL 2023 Lucknow SuperGiants  Vs Punjab Kings match highlights: पंजाब किंग्स ने हार के सिलसिले को तोड़ते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ दो विकेट्स से जीत दर्ज की है. लखनऊ सुपरजायंट्स सीजन का अपना दूसरा मैच हार गई है. मैच के हीरो शाहरुख खान और सिकंदर रजा रहे. लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान के.एल.राहुल का अर्धशतक बेकार गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए थे.

IPL 2023 LSG VS PBKS: सलामी बल्लेबाजों ने दी अच्छी शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नियमत कप्तान शिखर धवन की गैर मौजूदगी में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनका फैसला शुरुआत में गलत साबित हो रहा था. खराब फॉर्म से जूझ रहे के.एल.राहुल इस मैच में लय में दिखे और उन्होंने काइल मेयर्स के साथ मिलकर सात ओवर में स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. शुरुआत में के.एल.राहुल ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन काइल मेयर्स ने दूसरे छोर पर आक्रमक बल्लेबाजी की है. 29 रन पर हरप्रीत बरार ने काइल मेयर्स को आउट किया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हुड्डा की खराब फॉर्म जारी रही और वह दो रन पर आउट हो गए. 

IPL 2023 LSG VS PBKS: क्रुणाल पांड्या और के.एल राहुल ने संभाला

दो विकेट जल्दी खोने के बाद लखनऊ की रन गति धीमी हो गई. क्रुणाल पांड्या ने कप्तान के.एल.राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. इस बीच के.एल.राहुल ने इस सीजन का पहला अर्धशतक भी जड़ा. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े.  18 रन पर क्रुणाल पांड्या को शाहरुख खान के हाथों कैच आउट करवाकर कगिसो रबाडा ने इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पिछले मैच के हीरो निकोलस पूरन महज एक रन बनाकर रबाडा के दूसरे शिकार बने. 

IPL 2023 LSG VS PBKS: के.एल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

 

एक रन के अंदर लगातार दो विकेट खोने से लखनऊ संकट में फंस गई. मार्कस स्टोइनिस ने तेज खेलने की कोशिश की. कप्तान के.एल.राहुल ने भी गीयर बदला. स्टाइनिस 15 रन बनाकर कप्तान सैम करन का शिकार बने. टीम का स्कोर 150 रन तक पहुंचा था के.एल.राहुल 74 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का पहला विकेट बने. 20 ओवर में लखनऊ सुपरजायंट्स ने आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए. पंजाब के सामने जीत के लिए 160 रन का टारगेट था. 

IPL 2023 LSG VS PBKS: पंजाब की बेहद खराब शुरुआत

160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. नियमित कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगू में ओपनिंग करने उतरे अथर्व तायडे पहली ही गेंद पर युद्धवीर सिंह को विकेट दे बैठे. टीम का खाता भी नहीं खुला था और पहला विकेट गिर गया. इसके बाद चार रन के स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह युद्धवीर सिंह का दूसरा शिकार बने. पंजाब किंग्स के दो विकेट महज 17 रन पर गिर गए थे. मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभालने की कोशिश की पर 34 रन के स्कोर में उन्हें कृष्णप्पा गौतम ने आउट किया. 45 रन पर पंजाब के तीन विकेट गिर गए. हरप्रीत सिंह भाटिया को क्रुणाल पांड्या ने आउट किया. 11वें ओवर तक टीम का स्कोर 75 रन पर चार विकेट था.

IPL 2023 PBKS Vs LSG: सिकंदर रजा का अर्धशतक, शाहरुख खान की आतिशी पारी

एक छोर पर विकेट गिर रहे थे. वहीं, दूसरी छोर पर सिकंदर रजा खूंटा डाले खड़े थे. रजा ने पहले कप्तान सैम करन के साथ मिलकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. छह रन बनाकर कप्तान सैम करन भी आउट हो गए. 15 ओवर तक 112 रन पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इस बीच सिकंदर रजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर पर जितेश शर्मा भी दो रन बनाकर आउट हो गए. जितेश के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शाहरुख खान और सिकंदर रजा ने टीम को संकट से उबारा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

शाहरुख खान ने एक छोर से ताबड़तोड़ बैटिंग करनी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत ही छक्के के साथ की. टीम जीत की तरफ जा रही थी तभी रवि बिश्नोई ने सिकंदर रजा को 57 रन पर आउट कर लखनऊ को मैच में वापस ला दिया. सिकंदर रजा के जाने के बाद शाहरुख खान ने मोर्चा संभाला. 10 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को दो विकेट से जीत दिलाई.