IPL 2023: जयपुर में हाल ही में हुए सनराइजर्स हैदराबाद और के युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के मैच में (आर आर) राजस्थान रॉयल्स के स्पीर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. इस मैच मे चहल का प्रदर्शन यादगार रहा, चहल ने चार ओवर में 7.20 की इकॉनमी रेट से चार विकेट अनमोलप्रीत सिंह , राहुल त्रिपाठी , हेनरिक क्लासेन और कप्तान एडिन मार्करम के कीमती विकेट लिए. हालांकि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ड्वेन ब्रावो के पास सबसे ज्यादा विकेट का रिकार्ड दर्ज था. लेकिन अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सूचि में चहल का भी नाम जुड़ गया है.

चार ओवर में चार विकेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को जयपुर में चल रहे राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में चहल ने कमाल का प्रदर्शन किया. चहल की  यह शानदार गेंदबाजी चहल के साथ-साथ उनके फैंस के लिए काफी यादगार रहा, इस मैच में गेंदबाज चहल ने चार ओवर में 7.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए चार विकेट कप्तान एडन मार्करम, अनमोलप्रीत सिंह , हेनरिक क्लासेन और राहुल त्रिपाठी लिए. कल चहल के  गेंदबाजी की चपेट में आए ये चारो विकेट काफी महत्वपूर्ण विकेट थे जो चहल के गेंद से ढह गए.

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ये खिलाडी

1 . ड्वेन ब्रावो- 161 मैच ( 183 विकेट ) 

2 . युजवेंद्र चहल - 142 मैच ( 183 विकेट )

3. पीयूष चावला - 175 मैच ( 174  विकेट )

4. अमित मिश्रा - 160 मैच ( 172  विकेट ) 

5. रविचन्द्रन अश्विन - 195 मैच ( 171 विकेट )

राजस्थान रॉयल्स ने पहले की बल्लेबाजी 

मैच में आते ही राजस्थान रॉयल्स ने पहले बलेब्बाजी करने का फैसला लिया, जिसमें यशस्वी जायसवाल 18 गेंदों में 35 रन , जोस बटलर 59 गेंदों में 95 रन, जिसमं 10 चौके 4 छक्के और संजू सैमसन 38 गेंदों में 4 चौके 5 छक्के जड़े. धुंआधार पारी खेंलने  के बाद इन्होंने 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हालांकि इसमें मयंक मारकंडे चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 51 रन देकर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए .

चहल के शानदार प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स हारी मैच 

युजवेंद्र चहल के कमाल की गेंदबाजी के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. लास्ट के दो ओवरों में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेला .  215 का लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभिषेक शर्मा 34  गेंदों में 55 रन , राहत त्रिपाठी 29 गेंदों में 47 रन  के पारी के साथ मैच खेला. लेकिन लास्ट के 19 वें ओवर में ग्लेन फिलिफ्स ने सात गेंदों में 25 रन और अब्दुल समद सात गेंदों में 17 रन के साथ हैदराबाद टीम को जीत दिलाया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें