IPL 2023 KKR Vs RCB: लॉर्ड शार्दुल की तूफानी पारी, आरसीबी ने टेके घुटने, केकेआर ने जीत से खोला खाता
IPL 2023 KKR vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को धूल चटा दी है. केकेआर ने आरसीबी को रन से हराकर अंक तालिका में अपना खाता खोला. जानिए मैच का पूरा हाल.
IPL 2023 KKR vs RCB Highlights, Match Result, Scorecard: इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम रॉयल चैलेंजर्स को धूल चटा दी. केकेआर ने आरसीबी को 81 रन से हराकर अंक तालिका में अपना खाता खोला. 205 रन का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम महज 123 रन पर सिमट गई. सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने आरसीबी की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. पहली पारी में केकेआर ने शार्दुल ठाकुर की तूफानी अर्धशतक के बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 204 रन बनाए.
IPL 2023 KKR Vs RCB: शार्दुल ठाकुर का पहला अर्धशतक
टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. एक वक्त ये फैसला बिल्कुल सही साबित होता दिख रहा था. महज 89 के स्कोर में केकेआर की आधी टीम पवेलियन लौट गई. 89 में से 57 रन अकेले सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने जोड़े. आंद्रे रसल के रूप में पांचवां विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंद में 68 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के जड़े. शार्दुल ठाकुर ने महज 20 बॉल में अपना आईपीएल का पहला अर्धशतक जड़ा. शार्दुल ठाकुर को दूसरे छोर पर रिंकू सिंह का साथ मिला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 103 रन जोड़े. रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली.
IPL 2023 KKR Vs RCB: आखिरी चार ओवर में केकेआर ने जोड़े 57 रन
रिंकू सिंह के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने मोर्चा संभाला. 68 रन के स्कोर में वह मोहम्मद सिराज का शिकार बने. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उमेश यादव ने चौका जड़कर स्कोर 200 के पार पहुंचाया. आरसीबी के गेंदबाजों ने आखिरी चार ओवर में 57 रन दिए. 205 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को कप्तान फैफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने तेज शुरुआत दिलवाई. एक वक्त 4.5 ओवर में टीम का स्कोर 44 रन हो गया था. सुनील नरेन ने विराट कोहली को 21 रन पर आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया.
IPL 2023 KKR Vs RCB: वरुण चक्रवर्ती-सुनील नरेन ने तोड़ी आरसीबी की कमर
विराट कोहली के आउट होने के दो रन बाद ही फैफ डुप्लेसी मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का पहला शिकार बने. इसके बाद बैटिंग करने आए ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर वरुण चक्रवर्ती ने आरसीबी को एक के बाद एक दूसरा झटका दिया. एक वक्त 44 पर एक भी विकेट नहीं खोने वाली आरसीबी की आधी टीम महज 61 रन पर पवेलियन लौट गई.इसके बाद माइकल ब्रेसवेल को पहली पारी के हीरो शार्दुल ठाकुर ने आउट कर 83 रन पर छठा झटका दिया और मैच को एक तरफा बना दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 KKR Vs RCB: 96 रन पर गिरे नौ विकेट
स्कोरबोर्ड में कुल 96 रन जुड़े थे और आरसीबी के नौ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. आखिरी में कर्ण शर्मा ने आठ गेंदों में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 17 जोड़े और टीम को स्कोर 123 रन तक पहुंचाया. कर्ण शर्मा वरुण चक्रवर्ती का चौथा शिकार बने और आरसीबी की पूरी टीम 123 रन पर ऑल आउट हो गई. वरुण चक्रवर्ती के अलावा सुयश शर्मा ने तीन विकेट्स, सुनील नरेन ने दो और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया.