IPL 2023 GT Vs RR match highlights: आईपीएल 16 में इस वक्त टॉप फॉर्म में चल रही  राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी पहली दर्ज कर ली है. राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराकर  पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाए. 178 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम एक वक्त मुश्किल में लग रही थी लेकिन, 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल की. 

IPL 2023 GT Vs RR match highlights: गुजरात टाइटंस की खराब शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात टाइटंस का स्कोर पांच रन था सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा आउट हो गए. दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने पारी को संभालने की कोशिश की. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे इन फॉर्म बैट्समैन साई सुदर्शन खास कमाल नहीं दिखा सके और जॉस बटलर ने उन्हें रन आउट कर दिया. 32 रन पर टीम के दो विकेट्स गिर गए थे. शुभमन गिल ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 पार पहुंचाया. 

IPL 2023 GT Vs RR Match Highlights: युजवेंद्र चहल ने तोड़ी पार्टनरशिप, अर्धशतक से चूके शुभमन गिल

हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े लेकिन, युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या को यशस्वी जयसवाल के हाथों कैच करवाकर आउट किया. टीम का स्कोर 91 रन था और तीन बल्लेबाज आउट हो गए. हार्दिक के आउट होने के बाद शुभमन को डेविड मिलर का साथ मिला. दोनों तेजी के साथ पारी को आगे बढ़े रहे थे लेकिन, 45  रन के स्कोर पर संदीप शर्मा ने गिल को आउट किया. गिल के आउट होने के बाद मिलर ने एक छोर संभाले रखा और अभिनव मनोहर के साथ मिलकर 45 रन जोड़े. 

IPL 2023 GT Vs RR Match Highlights: सस्ते में आउट हुए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज

46 रन के निजी स्कोर में मिलर को संदीप शर्मा ने आउट किया. इसके बाद अभिनव मनोहर ने गीयर बदला और 13 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 27 रन बनाए. 20 ओवर में गुजरात टाइटंस ने सात विकेट खोकर 177 रन बनाए. संदीप शर्मा ने 25 रन देकर दो विकेट लिए. 178 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल एक रन और जॉस बटलर शून्य पर आउट हो गए. टीम का स्कोर चार रन ही था और दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. 

IPL 2023 GT Vs RR: संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी 

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सैमसन ने संकट से उबारने की जिम्मेदारी संभाली. देवदत्त पडिकल के साथ मिलकर उन्होंने 45 रन जोड़े. 26 रन पर देवदत्त पडिकल को आउट कर राशिद खान ने इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग भी सस्ते में आउट हो गए. 55 रन पर टीम के चार विकेट गिर गए. दूसरे छोर पर खड़े कप्तान संजू सैमसन ने पारी को संभालने की कोशिश. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 14वें ओवर की आखिरी गेंद में संजू सैमसन 60 रन बनाकर आउट हुए.

IPL 2023 GT Vs RR: शिमरोन हेटमायर का तूफानी अर्धशतक

संजू सैमसन के आउट होने के बाद शिमरोन हैटमायर ने पारी को संभाला. टीम को अभी भी जीत के लिए 12 रन प्रति ओवर से रन बनाने थे. ऐसे में शिमरोन हेटमायर का साथ देने ध्रुव जुरेल आए. शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. दूसरी तरफ ध्रुव जुरेल ने दो चौकों और एक छक्कों की मदद से 18 रन बनाए. जुरेल के आउट होने के बाद तीन गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन की छोटी लेकिन प्रभावी पारी खेली. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को सात रन चाहिए थे. गेंद नूर अहमद के हाथ में थी. 19वें ओवर की दूसरी गेंद में शिमरोन हेटमायर ने पुल शॉट खेला. गेंद सीधा कवर्स के ऊपर से सीधे स्टैंड पर पहुंची. राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से मैच जीत लिया.