IPL 2023: GT ने पिछली हार का लिया बदला, केकेआर पर मंडराया प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा
IPL GT Vs KKR Match number 39 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 के 38वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसी के साथ गुजरात ने पिछले मैच का हिसाब चुकता कर लिया है. वहीं, केकेआर पर प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
IPL 2023 GT Vs KKR match highlights: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 38वां मुकाबला गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने पिछले मुकाबले में केकेआर से मिली हार का बदला चुकता कर लिया है. वहीं, केकेआर पर प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने गुजरात टाइटंस को 180 रन का लक्ष्य दिया. इसके गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में तीन विकेट गवांकर हासिल कर लिया है.
IPL 2023 GT Vs KKR Match Highlights: केकेआर की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम का स्कोर 23 रन था कि सलामी बल्लेबाज एन.जगदीशन 15 गेंदों में 19 रन बनाकर मोहम्मद शमी का पहला शिकार बने. जगदीशन ने चार चौके जड़े. जेसन रॉय की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज ने तेजी से रन बनाना शुरू किया. हालांकि, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर शून्य पर आउट हो गए. ठाकुर और गुरबाज ने दूसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े.
IPL 2023 GT Vs KKR Match Highlights: सस्ते में आउट हुए वेंकटेश अय्यर
शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान नितीश राणा भी केवल चार रन बनाकर आउट हो गए. 88 रन पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. हालांकि, दूसरी तरफ रहमनुल्लाह गुरबाज तेजी से रन बना रहे थे. 27 गेंदों में गुरबाज ने अपना अर्धशतक पूरा किया. गुरबाज ने रिंकु सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े.
IPL 2023 GT Vs KKR Match Highlights: आंद्रे रसल की आतिशी पारी
नूर अहमद ने गुरबाज को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. गुरबाज ने 39 गेंदों में पांच चौके और सात छक्कों की मदद से 81 रन बनाए. इसके बाद 20 गेंदों में 19 रन बनाकर रिंकु सिंह आउट हो गए. आखिरी में आंद्रे रसल ने 19 गेंदों में 34 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में सात विकेट खोकर 179 पहुंचाया. गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए. जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए.
IPL 2023 GT Vs KKR Match Highlights: अधर्शतक से चूके शुभमन गिल
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने तेज शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 4.1 ओवर में 41 रन जोड़े. 10 रन बनाकर ऋद्धिमान साहा रसेल का शिकार बने. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर तेजी से 50 रन की साझेदारी की. 26 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या को हर्षित राणा ने एलबीडब्लू आउट किया. शुभमन गिल अपने अर्धशतक से एक रन दूर थे कि सुनील नरेन ने गिल को पवेलियन भेजकर गुजरात को तीसरा झटका दिया.
IPL 2023 GT Vs KKR Match Highlights: शंकर और मिलर की तूफानी पारी
गुजरात टाइटंस को एक के बाद एक झटके लगने के बाद क्रीज पर विजय शंकर और डेविड मिलर उतरे. दोनों के सामने केकेआर के गेंदबाज बेबस नजर आए. मिलर और विजय शंकर ने पहले टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. केकेआर ने डेविड मिलर को जीवनदान देकर बड़ी गलती की. 16वें ओवर में गेंद आंद्रे रसल के हाथ में थी. पहली गेंद में डेविड मिलर के बल्ले का टॉप एज लगा और गेंद हवा में थी. थर्ड मैन में खड़े सुयश शर्मा गेंद की तरफ भागे लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया. मिलर का कैच छोड़ना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 GT Vs KKR Match Highlights: वरुण चक्रवर्ती के ओवर में आए 24 रन
विकेट के लिए तरस रहे केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने 17वें ओवर में गेंद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को थमाई. गुजरात का स्कोर तीन विकेट खोकर 142 रन था. इस ओवर में विजय शंकर ने तीन छक्के जड़े. ओवर में कुल 24 रन आए और केकेआर मैच से लगभग बाहर हो गई. विजय शंकर ने 24 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. वहीं, डेविड मिलर ने 18 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली. गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बनाए.