IPL 2023 में इस बार इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह, चोट की वजह से किए गए बाहर, देखें लिस्ट
IPL 2023: एक खबर ये भी है कि आज से शुरू होने वाले IPL में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो मैच नहीं खेलने वाले हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि कई खिलाड़ी चोटिल हैं, जिसके कारण उन्हें आईपीएल में मैच खेलने की इजाजत नहीं दी गई है.
IPL 2023: आज से देश में IPL का आयोजन शुरू हो रहा है. पहला मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा. इन दोनों टीम में जो आज पहला मुकाबला होगा वो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन एक खबर ये भी है कि आज से शुरू होने वाले IPL में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो मैच नहीं खेलने वाले हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि कई खिलाड़ी चोटिल हैं, जिसके कारण उन्हें आईपीएल में मैच खेलने की इजाजत नहीं दी गई है. इसके अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं और टूर्नामेंट के कुछ शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
दूसरे इंटरनेशनल मैच के कारण कुछ खिलाड़ी बाहर
बता दें कि इस दौरान न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज जारी है. इसके अलावा बांग्लादेश को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं. वहीं साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स के खिलाफ दो वनडे मुकाबले खेलने हैं. यही वजह है कि इस बार इन 3 देशों के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा तो लेंगे लेकिन देर से लेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज से शुरू हो रहा IPL का महाकुंभ, 10 टीमें, 74 मुकाबले और 52 दिन...एक नजर डाल लें पूरे शेड्यूल पर
ये टीमें खेलेंगी मैच
आईपीएल में कुल 10 टीमें खेलेंगी. ये टीम हैं- दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स.