IPL 2023 first week: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन को एक हफ्ता हो गया है. पहले हफ्ते के बाद अंक तालिका पर पिछले सीजन की चैंपियन्स गुजरात टाइटंस चार अंकों के साथ टॉप पर है. पहले हफ्ते कुल नौ मुकाबले खेले गए. वहीं, 10 टीम में से चार टीमें अभी भी प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने का इंतजार कर रही है. सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन, कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. वहीं, भारतीय युवा बल्लेबाजों का जमकर बल्ला बोला है. 

IPL 2023: पहले हफ्ते फ्लॉप रहे सैम करन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 16 में सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था. पहले हफ्ते पंजाब किंग्स के दोनों मैच में सैम करन ने केवल एक विकेट लिया है. इस दौरान वह काफी महंगे साबित हुए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में वह 16 रन बचाने में सफल रहे लेकिन, उन्होंने चार ओवर में 44 रन दिए.  कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में सैम करन ने एक विकेट लिया. हालांकि, उन्होंने तीन ओवर में 12.67 इकोनॉमी रेट से 38 रन दिए.  

IPL 2023: गेंद-बल्ले से फ्लॉप रहे कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स  

सैम करन के अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. दो मैच में स्टोक्स केवल 15 रन बनाए हैं. वह एक भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियन्स ने 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में कैमरन ग्रीन गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने में नाकाम रहे. पहले मैच में कैमरन ग्रीन ने चार गेंदों में पांच रन बनाए. ग्रीन ने एक विकेट लिया लेकिन, वह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने दो ओवर में 30 रन लुटा दिए.

IPL 2023 Orange Cap, Purple Cap: भारतीय युवाओं का बजा डंका

 

आईपीएल के पहले हफ्ते भारतीय युवाओं का डंका बजा. चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के पास फिलहाल ऑरेंज कैप हैं. दो मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 74 की औसत से 149 रन बनाए. पहले मैच में उन्होंने 50 गेंदों पर 92 रन की तूफानी पारी खेली थी. इसके अलावा पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने दो मैचों में 126 रन बनाए हैं. वह तीसरे नंबर पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन दो मैचों में 97 रन बनाए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

विदेशी खिलाड़ियों में लखनऊ सुपर जायंट्स के काइल मेयर्स ने दो मैचों में 63 की औसत से 126 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मार्क वुड ने दो मैच में आठ विकेट्स लिए हैं और फिलहाल उनके पास पर्पल कैप है. इसके अलावा राशिद खान पांच विकेट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं.