IPL 2023 Ahmedabad Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 के फाइनल मैच में बारिश विलेन बन गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले आज के मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. हालांकि, फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार को खेला जाएगा. ऐसे में फैंस दुआ कर रहे हैं कि कल बारिश एक बार फिर खलल न डाले. ऐसे में जानिए कैसा होगा अहमदाबाद में सोमवार को मौसम का हाल.

IPL 2023 Final GT VS CSK Weather Update: दोपहर में हो सकती है बारिश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेबसाइट Accuweather के मुताबिक अहमदाबाद में सोमवार को 39 डिग्री सेलसियस तक तापमान रह सकता है. हालांकि, दिन में बारिश होने की संभावनाएं हैं. दिन में हवाएं 13 किमी प्रति घंटे से चल सकती है. वहीं, 1.2 मिमी तक बारिश हो सकती है. 24 फीसदी तक आंधी और तूफान का अनुमान है. 39 फीसदी आसमान बादलों से ढका रहेगा.  रात को आसमान साफ या फिर हल्के बादल छाए रह सकते हैं. तापमान 28 फीसदी तक होगा. एक फीसदी आंधी और बारिश के चांस हैं. 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. 

     

IPL 2023 Final GT VS CSK Weather Update:  बारिश के बाद मैच रद्द 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगातार बारिश हो रही है. नौ बजे बारिश रुकी थी लेकिन, एक बार फिर शुरू हो गई थी. ऐसे में मैदान में फिर कवर्स लौट आए . मैच का कट ऑफ टाइम 12 बजकर छह मिनट था. लेकिन, अंपायर, ग्राउंड अधिकारियों से बातचीत के बाद आज के मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. इससे पहले अंपायर साइमन डोल और नितिन मेनन ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में बताया था कि '12 बजकर छह मिनट आखिरी टाइम है जब मैच शुरू हो सकता है. ग्राउंड स्टाफ के पास मैदान को सूखाने के लिए एक घंटा है.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IPL 2023 Final GT VS CSK Weather Update: आज तक रद्द नहीं हुआ फाइनल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के अभी तक कुल 16 सीजन हो गए हैं. साल 2008 से लेकर अभी तक एक भी फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द नहीं हुआ है. ऐसे में ये पहली बार है जब फाइनल मैच में बारिश ने खलल डाला है. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मैच सोमवार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. शाम सात बजे दोनों टीमों के कप्तान- हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह मैदान पर टॉस के लिए आएंगे. दोनों टीमें अभी तक चार बार आमने-सामने आ चुकी है. इनमें से तीन मैच गुजरात और एक चेन्नई जीती है.