IPL 2023 CSK Vs DC Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्ले ऑफ की तरफ एक कदम बढ़ा लिया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीद धुंधली होती जा रही है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 167 रन बनाए. सीएसके का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंचा. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 140 रन ही बना सकी.

IPL 2023 CSK VC DC Highlights: पावरप्ले में गिरा केवल एक विकेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जल्द ही ये फैसला गलत साबित हुआ. 32 रन के स्कोर में डेवोन कॉन्वे के रूप में पहला विकेट गिरा. पावरप्ले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक विकेट खोकर 49 रन बनाए. पावरप्ले के बाद ऋतुराज गायकवाड़ भी जल्दी आउट हो गए. बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने शुरूआती दोनों बल्लेबाजों को आउट किया.कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका. अंबाती रायुडू ने 23 रन और अजिंक्य रहाणे ने 21 रन का योगदान दिया.

IPL 2023 CSK VC DC Highlights: आखिरी ओवर में धोनी की आतिशी बल्लेबाजी 

अजिंक्य रहाणे को ललित यादव ने शानदार रिटर्न कैच लेकर लौटाया. शिवम दुबे ने चेन्नई की पारी का पहला छक्का 11वें ओवर में अक्षर की गेंद पर जड़ा. इसके बाद दो और छक्के जड़े लेकिन मिशेल मार्श की गेंद पर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे . शिवम दुबे ने सबसे अधिक 12 गेंदों में 25 रन बनाये. आखिरी में रविंद्र जडेजा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 18 गेंदों में 38 रन की साझेदारी निभाई. धोनी ने नौ गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन बनाए. 20 ओवर में सीएसके का स्कोर आठ विकेट खोकर 167 रन था.

IPL 2023 CSK VC DC Highlights: खराब रही दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत

168 रन के टारगेट का पीछे करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हो गए. स्कोरबोर्ड पर एक भी रन नहीं लगा था और पहला विकेट गिर गया था. इसके बाद फिल साल्ट (17) और मिशेल मार्श (पांच) चौथे ओवर में पवेलियन में थे. पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 47 रन था और तीन बल्लेबाज आउट हो गए थे. राइली रूसो और मनीष पांडे ने पारी को संभाला. मनीष पांडे और रिली रोसोयू ने 59 रन जोड़े लेकिन उसके लिये 59 गेंदें भी खेली. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IPL 2023 CSK VC DC Highlights: पारी में नहीं लगे 10 चौके 

27 रन के स्कोर पर मनीष पांडे आउट हो गए. इसके कुछ ही देर बाद राइली रूसो 35 रन बनाकर आउट हो गए. 89 रन के स्कोर में दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. नियमित तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के विकेट गिरते रहे इस कारण रन गति भी धीमी होते गई. दिल्ली की पूरी पारी में दस चौके भी नहीं लगे । उसके बल्लेबाजों ने सात चौके और चार छक्के लगाये. दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी. मतीषा पथिराना ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए.