Inzmam Ul Haq resigns as Pak Chief Selector: वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मची हुई है. पाक टीम लगातार चार मैच हारकर विश्वकप से लगभग बाहर हो गई है. वहीं, पीसीबी के चीफ सिलेक्टर और पूर्व क्रिकेट इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है. इंजमाम ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ को अपना इस्तीफा भेजा है. पीसीबी ने ट्वीट कर इंजमाम के इस्तीफे की पुष्टि की है. यही नहीं, पीसीबी ने हितों के टकराव को लेकर एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का भी गठन कर दिया है.    

Inzmam Ul Haq resigns as Pak Chief Selector: इंजमाम पर लगा था भाई-भतीजावाद का आरोप 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व कप अभियान लड़खड़ाने का पहला शिकार पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक बने, मीडिया रिपोर्ट्स में उन पर टीम चयन में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया गया है. पीसीबी ने X में लिखा, 'इंजमाम उल हक ने नेशनल मेन सिलेक्शन कमेटी और जूनियर सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें सात अगस्त 2023 को नेशनल मेन सिलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. इसी के साथ उन्हें इसी महीने जूनियर मेन्स सिलेक्शन कमेटी का भी अध्यक्ष बनाया गया है.   

Inzmam Ul Haq resigns as Pak Chief Selector: इंजमाम ने जारी किया ये बयान

इंजमाम उल हक ने कहा, 'मैं मीडिया में उठाए गए हितों के टकराव के आरोपों के बारे में पीसीबी को पारदर्शी जांच करने का अवसर देने के लिए पद से हट रहा हूं. अगर कमेटी मुझे दोषी नहीं पाती है, तो मैं मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी भूमिका फिर से शुरू करूंगा.' गौरतलब है कि पीसीबी ने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय तथ्य-खोज समिति का गठन किया है. समिति अपनी रिपोर्ट और कोई भी सिफारिश शीघ्रता से पीसीबी प्रबंधन को सौंपेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पाकिस्तान ने विश्वकप में अपने छह मैचों में से चार मैच गवां दिए हैं. पाकिस्तान को भारत ने सात विकेट से हराया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया था. पाक को केवल श्रीलंका और नीदरलैंड्स से जीत मिली थी. पाक के केवल चार प्वाइंट्स हैं. इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में कप्तान बाबर आजम और पीसीबी के बीच भी विवादों की खबरें सामने आई थी. ऐसा माना जा रहा है कि कप्तानी का असर बल्लेबाज के तौर पर बाबर के प्रदर्शन पर भी पड़ा है.