IPL 2023  Qualifier Eliminator, Final Match, Dates, Venue, Timings and Ticket Price: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 तेजी से प्ले ऑफ की तरफ बढ़ रहा है. अभी तक गुजरात टाइटंस प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. 23 मई 2023 को आईपीएल पहला प्ले ऑफ खेला जाएगा. 24 मई को दूसरा और 26 मई को तीसरा प्ले ऑफ मैच होगा. वहीं, रविवार को फाइनल मुकाबला होगा. जानिए कब और कैसे बुक करें आईपीएल एलिमिनेटर, प्ले ऑफ और फाइनल के टिकट्स.  

IPL 2023  Play off Matches Timings and Venue: चेन्नई और अहमदाबाद में होंगे प्ले ऑफ मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल का पहला प्लेऑफ 23 मई 2023 को गुजरात टाइटंस और क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम पर शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनटर मुकाबला होगा. ये मैच प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी और चौथी टीम के बीच होगा. 24 मई 2023 को शाम साढ़े सात बजे मैच का सीधा प्रसारण होगा. दूसरा क्वालिफायर मैच 26 मई 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर के विनर और पहला क्वालिफाइयर हारने वाली टीम के बीच होगा. 

IPL 2023 Final Match Timings, Venue: इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल 

इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 28 मई 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच पहला क्वालिफायर जीतने वाली टीम और दूसरा क्वालिफायर टीम के बीच होगा. फाइनल मैच का सीधा प्रसारण शाम साढ़े सात बजे से होगा. गौरतलब है कि पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जहां प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्ले ऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IPL 2023 How to book Play offs and Final Tickets: ऐसे बुक करें टिकट

क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबले का टिकट बुक करने के लिए आप आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com पर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप प्ले ऑफ और फाइनल में पहुंचने वाली टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं. आईपीएल के क्वालिफर और आईपीएल के फाइनल मैच के टिकट का पैमेंट करने के बाद आपके पास ई-टिकट आ जाएगा. इससे आप स्टेडियम पर लाइव मैच का मजा उठा सकेंगे.