IPL 2023 Analysis: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 अपना आधा सफर तय कर चुका है. सीजन 16 में अभी तक 38 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 37 मैचों के नतीजे सामने आ गए हैं. वहीं, पंजाब और लखनऊ के बीच 38वां मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है. सीजन 16 में अभी तक हुए मुकाबलों में ज्यादातर टीमों के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हालांकि, ज्यादातर मौकों पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जानिए आखिर क्यों कप्तान टॉस जीतकर पहले कर रहे हैं गेंदबाजी.

IPL 2023: 33 मैचों में पहले गेंदबाजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल सीजन 16 के 38 मैचों में अभी तक 33 मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस जीतने के बाद ज्यादातर कप्तानों ने पहले गेंदबाजी करने का कारण ओस बताया है.   हालांकि, आंकड़े कुछ दूसरी ही बात कहते हैं. 37 में से 22 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 15 बार हार का सामना करना पड़ा है. खबर लिखे जाने तक लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबले का नतीजा नहीं आया है.

IPL 2023: इंपैक्ट प्लेयर को पसंद पहले बल्लेबाजी

आईपीएल 16 में इंपैक्ट प्लेयर के नियम को लाया गया था. अभी तक हुए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के इंपैक्ट प्लेयर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के इंपैक्ट प्लेयर्स ने  37.42 की औसत से रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140 का रहा है. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए इंपैक्ट प्लेयर ने केवल 20.78 के औसत से रन बनाए. इस दौरान स्ट्राइक रेट भी 127 का रहा है. 

IPL 2023: आईपीएल 16 में बना अनोखा रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करते हुए बतौर इंपैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल और प्रभसिमरन सिंह ने ही अच्छी पारी खेली है. पंजाब किंग्स ने खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों में 32 रन की पारी खेली है. वहीं, पंजाब के प्रभसिमरन सिंह ने आरसीबी के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए 30 गेंदों में 46 रन की पारी खेली थी. हालांकि, दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आईपीएल के इस सीजन में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना है. अभी तक हुए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 बार 200 से अधिक का टोटल रखा है. छह बार एक ही मैच में दोनों टीमों ने 200 से पार स्कोर बनाया है. ये किसी भी आईपीएल सीजन में 37 मुकाबलों के बाद सबसे अधिक है.