IND vs SA वनडे: आज धोनी के शहर में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला, लेकिन बारिश ने बढ़ाई टेंशन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाना है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा इंटरनेशनल एकदिवसीय मुकाबला आज यानी रविवार को खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में भारत पहला मुकाबला हार चुका है. ऐसे में कप्तान शिखर धवन दूसरा मुकाबला जीत कर सीरीज में बने रहने के लक्ष्य से उतरंगे. लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया था. ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा. दूसरी ओर, मैच के दौरान बारिश की भी आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 12 बजे के बाद बारिश की उम्मीद है.
मैच पर बारिश का साया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाना है. रांची के मैदान पर अबतक 5 वनडे हुए हैं, जिनमें दो में भारत को जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच बेनतीजा ही रहा था. उम्मीद की जा रही है कि दूसरा मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा, क्योंकि 5 में से 3 मुकाबलों में यहां 280 से ज्यादा रन बने हैं.
भारतीय टीम का स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर. बता दें कि दीपक चाहर चोट के कारण ODI स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. दीपक की जगह टीम में वाशिंग्टन सुंदर को जगह मिला है.
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, यानेमन मालन, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.
कहां देख सकते हैं मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. बता दें कि तीन मैचों के सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.