India vs Zimbabwe 2nd ODI: जिम्बाब्वे के दौरे पर गई टीम इंडिया ने अपना दूसरा वनडे मैच भी जीत लिया है. हरारे के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है. टीम इंडिया की इस जीत में संजू सैमसन ने न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी की बल्कि गजब की विकेटकीपिंग से भी सभी को हैरान कर दिया. संजू ने दूसरे वनडे में विकेटकीपिंग करते हुए कैच पकड़े और केएल राहुल के साथ मिलकर एक रन आउट भी किया. इसके अलावा जब वे बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके वर्ल्ड क्लास क्रिकेटिंग शॉट्स भी देखने-दिखाने लायक थे.

हवा में उड़ते हुए टीम इंडिया को दिलाया पहला विकेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरारे में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. जिम्बाब्वे ने विकेट बचाकर काफी सधी हुई लेकिन सुस्त शुरुआत की. जिम्बाब्वे की पारी के शुरुआती 8 ओवर तक टीम इंडिया को एक भी विकेट नहीं मिला था लेकिन 9वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने टीम को पहला विकेट दिलाया. लेकिन इस विकेट में संजू सैमसन ने चीते की फुर्ती दिखाते हुए पहले तो हवा में छलांग लगाई और फिर ताकुडज्वानाशे काइटानो के बल्ले का किनारा लेकर निकली गेंद को लपक लिया. ये कैच देखने के बाद न सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्कि जिम्बाब्वे के खिलाड़ी भी देखते रह गए.

संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

जिम्बाब्वे ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 38.1 ओवर में 161 रन बनाए और ऑल आउट हो गई. जिम्बाब्वे के 161 रनों के जवाब में 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही. हालांकि, छठे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए संजू सैमसन ने देखते ही देखते सारा गेम पलट कर रख दिया और टीम इंडिया को एकतरफा जीत दिलाई. संजू ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 43 रनों की नॉट आउट पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों का सामना किया. संजू ने अपनी इस पारी में 4 सुपरहिट छक्के और 3 क्लासिक चौके भी जड़े. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा.