IND vs WI 2nd ODI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे आज, ऐसे देखें लाइव मैच, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
India vs West Indies Live Streaming: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच को जीतने की कोशिश करेगी.
India vs West Indies Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है. क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. पहले मुकाबले में भारत ने 3 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर भारत की कोशिश सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी.
पहले वनडे मैच में शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 97 रन बनाए थे, धवन रविवार को भी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं. धवन के अलावा शुभमन गिल ने (64) और श्रेयस अय्यर (54) रन बनाकर अपने फॉर्म का परिचय दिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के काम में 309 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में विंडीज की टीम 306 रन ही बना सकी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानें लाइव मैच देखने का तरीका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच डीडी स्पोर्ट्स 1.0 (DD Sports 1.0) पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच मोबाइल पर फैनकोड एप के माध्यम से देखा जा सकता है. इस एप को आसानी के साथ गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं फैंस जियो टीवी के जरिए भी मैच का मजा उठा सकते हैं.
ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज- शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, निकोलस पूरन (कप्तान), रोमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल,अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.