India Playing XI vs WI 1ST ODI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाना है. क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. इस सीरीज के दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में शिखर धवन टीम इंडिया की अगुआई करेंगे. इस बीच भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये जिसके कारण उनका 29 जुलाई से तारौबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यहां बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद राहुल के बारे में सूचना दी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच डीडी स्‍पोर्ट्स 1.0 (DD Sports 1.0) पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच मोबाइल पर फैनकोड एप के माध्‍यम से देखा जा सकता है. इस एप को आसानी के साथ गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्टइंडीज- शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, निकोलस पूरन (कप्तान), रोमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल,अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ.

वनडे शेड्यूल

पहला वनडे- 22 जुलाई 2022 (शुक्रवार) – त्रिनिदाद

दूसरा वनडे- 24 जुलाई 2022 (रविवार) – त्रिनिदाद

तीसरा वनडे- 27 जुलाई 2022 (बुधवार) – त्रिनिदाद

सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.