India vs Pakistan: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मैच से अपने मिशन की शुरुआत करेगी. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) जब मैदान पर उतरेगी तो कप्तान रोहित शर्मा के दिमाग में इस ‘हाई-प्रोफाइल’ मैच की चुनौती से निपटने के साथ-साथ ICC (International Cricket Council) टूर्नामेंट के 9 साल के सूखे को खत्म करने की बात रहेगी. रोहित का मानना है कि दबाव हर व्यक्ति की जिंदगी का हिस्सा होता है और वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच को दबाव की जगह चुनौती मानते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि भारतीय टीम आखिरी बार साल 2013 में चैपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के रूप में अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) जीता था. उस वक्त रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑपनिंग बैट्समैन के तौर पर खुद को साबित करना शुरू ही किया था.

चुनौतीपूर्ण है पाकिस्तान की मौजूदा टीम

रोहित ने कहा, ‘‘ मैं दबाव शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता क्योंकि दबाव तो हमेशा रहता है. ये कभी बदलने वाला नहीं है. मैं इसे एक चुनौती के रूप में लेना चाहता हूं. पाकिस्तान की ये टीम बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. मैंने 2007 से 2022 तक जितनी भी पाकिस्तानी टीमें खेली हैं, उनमें ये एक अच्छी टीम रही है.’’

सभी खिलाड़ियों के दिमाग में है ये बात

टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने कहा, ‘‘ये सही है कि हमने 9 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. बेशक, ये हमारे खिलाड़ियों के दिमाग में भी है, लेकिन इसके बारे में सोचने से ज्यादा जरूरी ये है कि हम उस काम को करें जो हमारे हाथ में है. मुझे विश्वास है कि अगर आप पुरानी बातों के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं तो मुझे लगता है कि आप आज पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. ऐसे में आज पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है.’’

पाकिस्तान के साथ कम मैच खेलने से है नुकसान

रोहित ने ये भी कहा कि टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ बहुत कम क्रिकेट खेलती है. ऐसे में बाबर आजम (Babar Azam) की टीम के खिलाड़ियों की मानसिकता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ ये अच्छा है कि हमें एशिया कप (Asia Cup) में उनके खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिला. अगर ऐसा नहीं होता तो हमें उनके बारे में कुछ पता नहीं चलता. कम मैच खेलने की वजह से ये अनुमान लगाना बहुत कठिन है कि वे किस तरह की मानसिकता के साथ खेलते हैं.’’

रोहित ने भी दोहराई धोनी और विराट की पुरानी बात

रोहित ने अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह ही कहा कि इस मैच को वही टीम जीतेगी जो टीम मैच वाले दिन अच्छा खेलेगी. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘आपको उस स्पेशल दिन अच्छी तैयारी और इस मानसिकता के साथ आना होता है कि हम विरोधी टीम को कैसे हरा सकते हैं. हम इसे वास्तव में आसान रखना चाहते हैं क्योंकि ज्यादा सोचने से भ्रम की स्थिति होती है और दबाव बढ़ता है.’’

भाषा इनपुट्स के साथ