India vs New Zealand Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख सकेंगे मैच, जानिए मैच की टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग जैसी जरूरी बातें
India vs New Zealand T20 LIVE Streaming: वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाने वाला भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस सुबह 11.30 बजे होगा.
India vs New Zealand T20 LIVE Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम (Sky Stadium, Wellington) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये टी20 सीरीज काफी मायने रखती है क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है.
कब शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला टी20 मैच
वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाने वाला भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस सुबह 11.30 बजे होगा.
टीवी पर कौन-से चैनल पर लाइव देख सकते हैं मैच
बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज को दूरदर्शन के DD Sports चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.
मोबाइल पर कहां देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड मैच
मोबाइल पर Amazon Prime Video ऐप पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया: शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: फिन ऐलन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशन, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ीं और एडम मिल्ने.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 और न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था.