India vs New Zealand Head to Head Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमें शुक्रवार को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम (Sky Stadium, Wellington) में आमने-सामने होंगी. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद दोनों टीमों का ये पहला टूर्नामेंट होगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों में हार कर आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं. न्यूजीलैंड को पाकिस्तान (Pakistan) ने हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं टीम इंडिया को इंग्लैंड (England) के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा चुके हैं 21 टी20 मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 और न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 टी20 मैचों की बात की जाए तो भारत ने 4 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है. इसके अलावा अगर दोनों टीमों के आखिरी 5 मैचों के नतीजे देखें तो भारत को 3 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार मिली है जबकि न्यूजीलैंड को 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं ब्लैककैप्स का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

दोनों टीमों के लिए काफी अहम है ये टी20 सीरीज

न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली ये 3 मैचों की टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी मायने रखती है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे तो टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम भी सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के सामने भीगी बिल्ली बन गई थी. टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान केन विलियमसन की धीमी बैटिंग को लेकर भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.