IND vs BAN II ODI: कल होगा भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
IND vs BAN II ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. मौसम को लोकर अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा. शाम को थोड़ी धुंध भी रह सकती है.
IND vs BAN II ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा.भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल.
बुधवार को कैसा रहेगा मीरपुर का मौसम? ढाका के मीरपुर में बुधवार को एक बार फिर धूप खिली रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है. यानी फैंस को एक पूरा मैच देखने को मिलेगा. मैदान पर खिलाड़ियों को उमस का सामना भी करना पड़ेगा जिसका सबसे ज्यादा असर गेंदबाजों और फील्डर्स पर पड़ सकता है. अधिकतम तापमान की 28 डिग्री सेंटीग्रेट तक जा सकता है. वहीं अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा. शाम को थोड़ी धुंध भी रह सकती है.Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दोनों टीमों की संभावित XI
Bangladesh के संभावित XI मोहम्मद मिथुन (कप्तान), जाकिर अली, जाकिर हसन, नजमुल होसैन शंटो, मोमिनुल हक़, महमूदुल हसन जॉय, मोसद्देक हुसैन, तैजुल इस्लाम, रेजाउर रहमान राजा, खालिद अहमद, नईम हसन India के संभावित XI अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), उपेंद्र यादव, श्रीकर भरत, सरफराज खान, चेतेश्वर पुजारा, यशस्वी जायसवाल, जयंत यादव, उमेश यादव, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार कितने बजे शुरू होगा मैच? ये एक डे-नाइट मैच होगा, जो भारतीय समय के मुताबिक सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा जबकि मैच का टॉस 11 बजे होगा. इस मैच को भारत में आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख पाएंगे.