INDIA vs BANGLADESH 3rd ODI Chattogram: टीम इंडिया अपने बांग्लादेश के दौरे पर शनिवार को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलेगी. 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतकर बांग्लादेश पहले ही सीरीज जीत चुकी है. टीम इंडिया को अपना सम्मान बचाए रखने के लिए किसी भी हाल में तीसरा मैच जीतना होगा. बताते चलें कि सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 1 विकेट से हराया था तो दूसरे मैच में बांग्लादेश को 5 रनों से जीत मिली थी. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कई खामियां उभरकर सामने आई हैं.

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन बने मेहदी हसन मिराज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने भारत के गेंदबाजों की जो धज्जियां उड़ाई हैं, उसे हमेशा याद रखा जाएगा. पहले वनडे में जहां मेहदी हसन ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप की थी और टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली थी. 

इसके बाद दूसरे वनडे में जब बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज सिर्फ 69 रनों के कुल स्कोर पर आउट होकर वापस जा चुके थे तो इस बार मेहदी हसन ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 148 रनों की पार्टनरशिप की और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा, जो बांग्लादेश की जीत के लिए पर्याप्त साबित हुआ.

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में बांग्लादेश ने किया सुधार

तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया को सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ही नहीं बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग पर भी खास ध्यान देना होगा. अगर टीम इंडिया अब कोई गलती करती है तो बांग्लादेश इस वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका बिल्कुल नहीं गंवाएंगा. सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेला जाएगा. 

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 38 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें से 30 मैच भारत ने जीते हैं तो बांग्लादेश ने 7 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मैच बिना किसी नतीजे से खत्म हो गया था. बताते चलें कि सीरीज शुरू होने से पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया के खाते में 30 जीत थी तो बांग्लादेश की झोली में सिर्फ 5 जीत ही दर्ज थी. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें तो बांग्लादेश ने 2 और टीम इंडिया ने 3 मैचों में जीत हासिल की है.