India vs Australia Second test 2023. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. सूर्य कुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर ने टीम में वापसी की है. गौरतलब है कि भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रनों से जीता था.

मैथ्यू कुहनेमैन करेंगे डेब्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खबर लिखे जाने तक बिना विकेट गवाएं चार रन बना लिए हैं. ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए कहा कि पिच के बीच पर घास है लेकिन, दोनों तरफ से सूखी हुई है. ऐसे में गेंद को काफी टर्न मिल सकता है. टीम में  बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को मिला मौका है. वह अपना डेब्यू टेस्ट खेलेंगे. इसके अलावा मैट रेंशॉ की जगह ट्रेविस हेड को मौका मिला है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी यदि टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का ही फैसला लेते. 

चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट मैच

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. चेतेश्वर पुजारा ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना डेब्यू किया था. अभी तक वह 7,021 रन बना चुके हैं. उनकी औसत 44.16 है. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का सर्वाधिक स्कोर 206* रन है. पुजारा के 100वें टेस्ट पर कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा, 'हम पुजारा के 100वें टेस्ट मैच के लिए बेहद रोमांचित है. उनका परिवार भी यहां पर है. 100 टेस्ट मैच आसान नहीं होते हैं. उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं.'   

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन