India Vs Australia second ODI : जानिए कब और कहां पर देखें इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच, रोहित शर्मा की हो सकती है वापसी
India Vs Australia second odi when, where to watch live streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 19 मार्च 2023 को खेला जाएगा. मैदान पर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के लिए उतरेगी. जानिए कब और कहां पर देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे.
India Vs Australia Second ODI When and Where to watch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहला मैच को जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. अब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे रविवार 19 मार्च 2023 को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे.
यहां पर देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (India Vs Australia 2nd ODI live streaming)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे भी डे नाइट होगा. दोपहर लगभग एक बजे या उसके बाद टॉस होगा. वहीं, दोपहर डेढ़ बजे दोनों टीम मैदान पर उतरेगी. दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल और एचडी चैनल में देख सकते हैं. यदि आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैच देखते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar India Vs Australia second odi) पर भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
रोहित शर्मा की हो सकती है वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से मैच नहीं खेला था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे मैच से चयन के उपलब्ध होंगे और मैदान पर टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 रन पर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में भारत ने के.एल. राहुल के 75 रन नाबाद और रविंद्र जडेजा की 45 रन नाबाद पारी के बदौलत पांच विकेट से मैच जीत लिया है.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम (Second ODI Squad)
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.