India vs Australia FREE Live Streaming, Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. टीम इंडिया रविवार आठ अक्टूबर को चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों ही देश इससे पहले तीन वनडे की सीरीज में आमने-सामने थे, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. टीम इंडिया जहां इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला चाहेगी. वहीं, पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया हर बार की तरह इस बार भी पहले मैच में जीत दर्ज करनी की कोशिश करेगी. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्वकप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.   

India vs Australia FREE Live Streaming, Cricket World Cup 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टीवी और ओटीटी पर लाइव टेलिकास्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्वकप मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर विश्वकप मैच की लाइव कवरेज दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं, यदि आप ओटीटी में इस मैच को देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी और ये मैच आप फ्री में देख सकते हैं. दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा. वहीं, दो बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी.

India vs Australia, Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया को मैच से पहले लगा झटका

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया. ऐसे में उनके खेलने में फिलहाल संशय है.  ईशान किशन शुभमन गिल की जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. हालांकि, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा था कि वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है. उनके खेलने में फैसला मैच से पहले लिया जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को भी झटका लगा है. मार्कस स्टोइनिस पहले मैच से बाहर हो सकते हैं.  

India vs Australia , Cricket World Cup 2023, Team India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

India vs Australia, Cricket World Cup 2023, Australia Squad: वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.