India vs Afghanistan FREE Live Streaming, Cricket World Cup 2023: भारत का विश्व कप 2023 में अगला मुकाबला अफगानिस्तान से है. भारत और अफगानिस्तान का यह मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले भारत और अफगानिस्तान का मैच 2014 में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से अफगानिस्तान को हराया था. कहां देख सकते हैं मैच इंडिया- अफगानिस्तान का मैच लाइव आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. भारत बनाम अफगानिस्तान मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स के अलावा डीडी स्पोर्ट्स और डीटीएच में भी देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर इस मैच की लाइव कवरेज दिखाई जाएगी. वहीं, यदि आप ओटीटी में इस मैच को देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी और ये मैच आप फ्री में देख सकते हैं. टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा और दोपहर 2 बजे मैच शुरू होगा. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव. वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक दूसरा मैच नहीं पाएंगे शुभमन गिल शुभमन गिल डेंगू के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. बीसीसीआई के अनुसार, ‘‘टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे.’’ बोर्ड ने कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मैच से बाहर रहा यह सलामी बल्लेबाज (गिल) दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएगा.’’ बीसीसीआई ने कहा, ‘‘वह चेन्नई में ही रहेगा और चिकित्सा टीम की निगरानी में रहेगा.’