Virat Kohli Records in West Indies: टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू हो रहा है. 12 जुलाई से 16 जुलाई को पहला टेस्ट मैच डिमिनिका में खेला जाएगा. टीम इंडिया फिलहाल नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है. विराट कोहली के लिए ये दौरा बेहद अहम है. विराट कोहली के लिए वेस्टइंडीज का दौरा हमेशा खास होता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ ही विराट कोहली ने अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था. अब विराट कोहली ने बताया कि उनकी पहले टेस्ट डबल सेंचुरी को देखने के बाद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स उनसे मिलने आए थे. 

Virat Kohli Records in West Indies: बधाई देने आए थे सर विवियन रिचर्ड्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट कोहली ने बताया कि वेस्टइंडीज में उनके सबसे यादगार पल एंटीगा टेस्ट मैच के हैं. इस टेस्ट मैच में उन्होंने महान बल्लेबाज और उनके आदर्श सर विवियन रिचर्ड्स के सामने अपना दोहरा शतक जड़ा था. बकौल विराट कोहली, 'मेरा सबसे यादगार पल था जब एंटीगा टेस्ट में मैंने पहला दोहरा शतक मारा था. ये मेरे लिए बेहद स्पेशल पल था. शाम के समय सर विवियन रिचर्ड्स मुझसे मिलने के लिए भी आए थे और मुझे बधाई दी थी. ये इससे बेहतर नहीं हो सकता था.'           

Virat Kohli Records in West Indies: वेस्टइंडीज में विराट कोहली का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज में विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में नौ टैस्ट मैच खेले हैं. इसकी 13 पारियों में उन्होंने 435 रन बनाए हैं. उनका औसत 35.61 है. विराट कोहली ने एक शतक और दो अर्धशतक जड़ा है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन है. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 822 रन बनाए हैं. विराट कोहली का औसत 43.26 का है. उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Virat Kohli Records in West Indies: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंडिया का टेस्ट शेड्यूल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई 2023 को विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई 2023 को क्वीन्स पार्क ओवल ब्रिजटाउन बारबडोस में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. पहला वनडे मुकाबला 27 जुलाई को बारबडोस, दूसरा वनडे मुकाबला 29 जुलाई 2023 केंसिंगटन ओवल बारबडोस और तीसरा वनडे मैच 1 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला जाएगा. भारत इसके अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगा.