न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव- हार्दिक पांड्या होंगे T20 कप्तान, धवन को ODI की कमान
भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू होगा. दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगट के मैदान पर खेलेंगी. वहीं तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से होगी. पहला मैच ऑकलैंड के मैदान पर खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर होगी. इसके लिए BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के दौरे पर भारत टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. टी20 फॉर्मेट के लिए हार्दिक पांड्या को कमान मिली है, जबकि वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत दोनों ही फॉर्मेट में उप-कप्तान रहेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.
भारत का न्यूजीलैंड दौरा
भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू होगा. दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगट के मैदान पर खेलेंगी. दूसरा मैच 20 नवंबर और तीसरा मैच 22 नवंबर को नेपियर के मैदान पर खेलेंगी. वहीं तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से होगी. पहला मैच ऑकलैंड के मैदान पर खेला जाएगा. जबकि आखिरी मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. इस टूर में रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें