Commonwealth Games 2022 india: भारत की बेटियों का कमाल, मेडल पक्का होने से गदगद हुआ देश, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Commonwealth Games 2022: भारत की महिला लॉन बॉल्स टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है.
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतने का काम कर रहे हैं. 1 अगस्त सोमवार को कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना मेडल पक्का किया. भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर यह कारनामा करने में कामयाबी हासिल की.
अपने दमदार प्रदर्शन के साथ ही टीम इंडिया ने अब फाइनल में जगह बना ली है, यानी देश में मेडल आना तय है. अब वो मेडल गोल्ड होगा या सिल्वर? इसका पता 2 अगस्त को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद ही पता चलेगा. बताते चलें कि भारतीय टीम पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में महिला फोर्स प्रारूप के फाइनल में पहुंची है.
फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन पर रहेगी नजरें
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंगलवार को गोल्ड मेडल के मुबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकेंड), नयनमोनी सेकिया (थर्ड) और रूपा रानी टिर्की (स्किप) की भारतीय महिला फोर्स टीम अपना पूरा दमखम दिखाने की कोशिश करेंगी. सेलिना गोडार्ड (लीड), निकोल टूमी (सेकेंड), टेल ब्रूस (थर्ड) और वेल स्मिथ (स्किप) की न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ दूसरे चरण के बाद 0-5 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने की जोरदार वापसी
नौवें चरण के बाद दोनों टीम 7-7 से बराबरी थी जबकि 10वें चरण के बाद भारत ने 10-7 की बढ़त बना ली. इस करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 14वें चरण के बाद 13-12 की मामूली बढ़त बनाने में सफल रही. इसके बाद भारत ने रूपा रानी के बेहरीन शॉट से 16-13 के स्कोर से मुकाबला जीत लिया. भारतीय पुरुष पेयर टीम रविवार को क्वार्टर फाइनल में उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ 8-26 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी.