IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप शुरू होने में अब सिर्फ कुछ घंटों का समय बच गया है. श्रीलंका (Sri Lanka) की मेजबानी में यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेला जाएगा. लेकिन पूरी दुनिया की निगाहें 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई हैं. इसी के साथ क्रिकेट फैंस की नजरें विराट कोहली पर भी रहेंगी. लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी को लेकर काफी उम्मीदें हैं.

2 साल और 9 महीने पहले लगाया था अपना आखिरी शतक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से कोई शतक निकले काफी लंबा समय बीत चुका है. विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 22 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में लगाया था. इसके बाद से अभी तक 2 साल और 9 महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन विराट के बल्ले से अभी तक एक भी शतक नहीं लगा है.

अक्टूबर, 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में लगाया था दोहरा शतक

कोलकाता टेस्ट से पहले विराट ने अक्टूबर, 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में दोहरा शतक जमाया था. टेस्ट के अलावा वनडे में विराट ने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त, 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 114 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. टेस्ट और वनडे के अलावा अगर टी20 की बात करें तो विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इसी साल फरवरी में हाफ सेंचुरी लगाई थी.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे विराट

किंग कोहली ने 18 फरवरी, 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में 52 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, इसके बाद कोहली ने जुलाई, 2022 में इंग्लैंड के दौरे पर दो टी20 मैच खेले थे और पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 11 रन ही निकले थे.