IND vs NZ 3rd ODI Match Head to Head: सीरीज का आखिरी मुकाबला कल, जानिए किसका पलड़ा है भारी - इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
न्यूजीलैंड और भारत के बीच अबतक 112 मुकाबले हुए हैं. इसमें लगभग बराबरी का मुकाबला देखने को मिला. क्योंकि कुल हुए मुकाबले में भारत ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं न्यूजीलैंड ने भारत को 50 मुकाबलों में मात दी है.
IND vs NZ 3rd ODI Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को तीसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. यह तीन मैचों के ODI सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा. न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे है. क्योंकि दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर जीत लिया था. जबकि बारीश के चलते दूसरा मैच रद्द करना पड़ा था. बता दें कि न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच तीसरा वनडे क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसा सुबह 7 बजे शुरू होगा. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी है?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच अबतक 112 मुकाबले हुए हैं. इसमें लगभग बराबरी का मुकाबला देखने को मिला. क्योंकि कुल हुए मुकाबले में भारत ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं न्यूजीलैंड ने भारत को 50 मुकाबलों में मात दी है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच टाई हुआ है, जबकि 6 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.
तीसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट
टीम इंडिया की पॉसिबल टीम
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड की संभावित टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन.
सीरीज में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
50-50 ओवर के 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लेथम ने सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 1 पारी में 145 रन बनाए हैं. भारत की ओर से शुभमन गिल ने 2 पारी में 95 रन बनाए हैं. वहीं रन बनाने के लिहाज से तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 1 पारी में 94 रन बनाए हैं.
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट टेकर गेंदबाज
ODI सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के गेंदबाज आगे हैं. इसमें सबसे आगे लॉकी फॉर्ग्युसन हैं, जिन्होंने 2 पारियों में 3 विकेट लिए हैं. इनके बाद टिम साउदी का नंबर आता हैं, जिनके नाम दो पारियों में 3 विकेट हैं. तीसरे पायदान पर भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक हैं. मलिक के नाम एक पारी में 2 विकेट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें