IND vs NZ T20: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड मैच, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला टी20 मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां खेले गए अबतक के मुकाबलों के देखते हुए अनुमान है कि पहला मैच लो स्कोरिंग हो सकता है.
IND vs NZ Next Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी से 3 मैचों का सीरीज शुरू होगा. ODI में क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया की नजर T20 सीरीज में भी जीत की लय बरकरार रखने पर होगी. सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी यानी शुक्रवार को होगा. पहला टी20 मैच (IND vs NZ T20) रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. दोनों टीमों के बीच पहला मैच शुक्रवार को शाम 7 बजे शुरू होगा.
IND vs NZ: T20 Match Shedule
मैच वेन्यू तारीख टाइम
पहला रांची 27 जनवरी शाम 7 बजे
दूसरा लखनऊ 29 जनवरी शाम 7 बजे
तीसरा अहमदाबाद 1 फरवरी शाम 7 बजे
IND vs NZ 1st T20 LIVE Streaming
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाले तीनों टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इसके अलावा DD Free Dish पर Doordarshan Sports पर भी देखा जा सकता है.
IND vs NZ 1st T20: Ranchi Pitch Report
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला टी20 मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां खेले गए अबतक के मुकाबलों के देखते हुए अनुमान है कि पहला मैच लो स्कोरिंग हो सकता है. क्योंकि रांची का मैदान पर स्पिन गेंदबाजी को सपोर्ट मिलता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें