India vs Bangladesh Weather Report: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. मौसम विभाग ने बताया है कि मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं रविवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्पिनरों को मिलेगा फायदा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3 में से 2 वनडे मैच बारिश और खराब मौसम की भेंट चढ़ गए थे. ढाका में पहली पारी का औसत स्कोर 228 रन है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. भारत की वनडे स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल , शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, कुलदीप सेन, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक.

बांग्लादेश की वनडे स्क्वॉड लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो,यासिर अली, आसिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.

 ये है शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले 4, 7 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा. रोहित शर्मा दोनों सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे.