रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.  इस वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. इनमें रजतपाटीदार, राहुल त्रिपाठी, यश दयाल जैसे होनहार चेहरे शामिल हैं. अब तक भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना कुल 36 मैचों में हुआ है. जिनमें से भारत ने 30 मैच और बांग्लादेश ने 5 मैचों में जीत हासिल की. इन्हीं में एक मैच बेनतीजा भी रहा. भारत ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 3 और बांग्लादेश ने अपने घर पर 4 वनडे जीते.  और वहीं घर के बाहर टीम इंडिया ने 17 वनडे मैच अपने नाम किए.  वनडे सीरीज में अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही केएल राहुल भी टीम में वापसी करेंगे. जिन्हें न्यूजीलैंड के दौरे पर ब्रेक दिया गया था.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

आखिरी बार साल 2015 में भिड़ी थीं 

आपको बता दें आखिरी बार टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मैच साल 2015 में वनडे सीरीज के दौरान हुआ था. जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी. इस मैच में इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से हार का सामना किया था.  अब देखना ये है कि क्या रोहित शर्मा इस 7 साल पुरानी हाल का बदला ले पाते हैं.

सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेश को झटका 

बांग्लादेश टीम के नियमित कप्तान तमीम इकबाल के चोटिल होने के कारण वो वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. जिसके कारण बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. अब तमीम की जगह वन डे सीरीज में बांग्लादेश की कमान अनुभवी विकेटकीपर लिटन दास संभालेंगे. साथ ही आपको बता दें बांग्लादेश के लिए एक झटका ये भी है कि बांग्लादेश को पहले वनडे में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की भी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. तस्कीन चोट की वजह से पहले वनडे से बाहर हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें