INDIA vs BANGLADESH 3rd ODI Chattogram: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेला जाएगा. बांग्लादेश ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज भी अपने नाम कर ली है. बांग्लादेश ने चट्टोग्राम में खेले गए पहले मैच में जहां टीम इंडिया को 1 विकेट से हराया था तो चट्टोग्राम में ही खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 5 रनों से जीत दर्ज की थी. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर के रूप में उभर रहे मेहदी हसन मिराज ने अपने दम पर बांग्लादेश को दोनों मैचों में जीत दिलाई है.

भारत और बांग्लादेश का हेड टू हेड रिकॉर्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 38 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें से 30 मैच भारत ने जीते हैं तो बांग्लादेश ने 7 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मैच बिना किसी नतीजे से खत्म हो गया था. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें तो बांग्लादेश ने 2 और टीम इंडिया ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. 

कब खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार, 10 दिसंबर को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश का तीसरा मैच

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा.

किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है IND vs BAN LIVE मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच Sony Sports नेटवर्क के चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.

मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं IND vs BAN LIVE मैच

भारत - बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच SonyLIV मोबाइल ऐप पर लाइव देखा जा सकता है.